August 10, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

पॉवरफुल कलचुरी कपल…आईएएस जेपी शिवहरे और आईपीएस अर्चना शिवहरे

शिवहरे वाणी नेटवर्क
अहमदाबाद।
आज आपकी मुलाकात करवा रहे हैं एक पॉवरफुल कलचुरी कपल से। पॉवरफुल इसलिए, क्योंकि पति-पत्नी दोनों ही प्रशासनिक सेवा में उच्च पद पर तैनात हैं। यह बात दीगर है कि पद के रूतबे ने उन्हें निजी जीवन में और विनम्र बना दिया है। यह हैं उत्तर प्रदेश के बांदा के रहने वाले आईएएस अधिकारी जयप्रकाश शिवहरे जो गुजरात में सेवाएं दे रहे हैं और उनकी आईपीएस पत्नी श्रीमती अर्चना शिवहरे जो गुजरात में डीआईजी हैं। 

admin
2002 बैच के आईएएस अधिकारी श्री जयप्रकाश शिवहरे गुजरात के अहमदाबाद में नव-विकसित धौलेरा इंडस्ट्रीयल सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड (डीआईसीडीएल) के प्रबंध निदेशक हैं और इस क्षेत्र का ज्यादातर विकास उन्हीं की देखरेख में हुआ है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा अधिकारियों में शुमार किया जाता है और  गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने उन्हें कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी। जयप्रकाश शिवहरे मूल रूप से यूपी के बांदा के रहने वाले हैं।उनका परिवार आज भी बांदा में स्टेशन रोड स्थित मकान में रहता है। यहां उनके भाई शिवविलास शिवहरे अपने परिवार के साथ रहते हैं। शिवविलास शिवहरे क्रेशर व्यवसायी हैं। 5 जुलाई 1974 को जन्मे श्री जयप्रकाश शिवहरे ने बीए की पढ़ाई करने के बाद दिल्ली में सिविल सेवा की तैयारी की और 2002 में आईएएस बने। उन्हें गुजरात कैडर मिला। गुजरात में डीएम और कमिश्नर के पदों पर रहते हुए उन्होंने हमेशा अपने प्रशासनिक कौशल का लोहा मनवाया। 

admin
जयप्रकाश शिवहरे की धर्मपत्नी हैं श्रीमती अर्चना शिवहरे जो आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में डीआईजी के पद पर हैं। एक अप्रैल 1974 को जन्मीं अर्चना शिवहरे मूलरूप से राजस्थान की रहने वाली हैं, जहां जयपुर से उन्होंने बीए करने के बाद एमबीए किया। इसके बाद सिविल सेवा की तैयारी की और 2002 में वह आईपीएस अधिकारी बन गई। गुजरात में पोस्टिंग के दौरान उनकी मुलाकात जयप्रकाश शिवहरे से हुआ। जयप्रकाश शिवहरे से शादी के बाद वह हो गईं अर्चना शिवहरे। 

admin
जयप्रकाश शिवहरे और अर्चना शिवहरे को गुजरात के सबसे पॉवरफुल कपल में शुमार किया जाता है।  हालांकि ट्रांसफर के चलते कई बार ऐसे मौके आए जब दोनों ने अलग-अलग शहर में रहते हुए अपनी ड्यूटी निभाई। लेकिन, प्रशासनिक सेवा में यह एक सामान्य बात है। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video