शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति की बैठक में नए अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में कार्यकारिणी पदाधिकारियों, सदस्यों की रायशुमारी और समाज के लोगों से प्राप्त राय के आधार पर तय किया गया कि नए अध्यक्ष पद का चुनाव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के बाद ही कराए जाने चाहिए। बैठक में इसे लेकर सभी एकमत थे कि जीर्णोद्धार कार्य तीन-चार महीने में पूर्ण हो जाएगा और इस दरम्यान मंदिर में भगवान श्री सहस्त्रबाहु की प्रतिमा स्थापित किए जाने का जो एजेंडा रह गया है, उसे भी पूर्ण कर लिया जाए और इसके बाद ही चुनाव कराए जाएं।
गौरतलब है कि मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के मौजूदा अध्य़क्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे का तीन वर्ष का कार्यकाल 2 अक्टूबर को पूर्ण हो रहा है। ऐसे में नए अध्यक्ष का चुनाव कराना भी मौजूदा समिति की जिम्मेदारी है। बीते रविवार को प्रबंध समिति की बैठक में अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने दो अक्टूबर को नए अध्यक्ष पद का चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा। इस पर वरिष्ठ पदाधिकारी श्री आशीष शिवहरे लाला भाई (जिज्ञासा पैलेस) ने प्रस्ताव रखा कि समिति का चुनाव मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य पूरी तरह पूर्ण होने पर ही कराया जाना उचित रहेगा। इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विजनेश शिवहरे ने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का बीड़ा भगवान स्वरूप शिवहरे की अध्यक्षता वाली मौजूदा समिति ने ही उठाया था और इसे पूर्ण कर समाज को सुपुर्द करना उसकी जिम्मेदारी है, ताकि जो भी नया अध्यक्ष निर्वाचित हो, उसे किसी उलझन के बिना अपना कार्य सुचारू रूप से करने का अवसर मिले। इस पर संपूर्ण समिति ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूरा होने के बाद ही नए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे और तब तक के लिए मौजूदा कार्यकारिणी सुचारू रूप से काम करे। मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य तीन-चार महीने में पूर्ण हो जाएगा।
बैठक में कहा गया कि करीब दो वर्ष पहले मौजूदा कार्यकारिणी की एक बैठक में मंदिर परिसर में भगवान श्री सहस्त्रबाहु की प्रतिमा स्थापित करने का भी प्रस्ताव पारित हुआ था। समिति की एक टीम ने ग्वालियर जाकर भगवान सहस्त्रबाहु प्रतिमा के निर्माण की लागत का अनुमान भी लिया था। लेकिन, जीर्णोद्धार कार्य के चलते एजेंडा पूरा नहीं हो सका है। बैठक में सर्वसम्मति से कहा गया कि अब जीर्णोद्धार का कार्य अंतिम चरण है और ऐसे में बेहतर रहेगा कि मंदिर में प्रतिमा की स्थापना के एजेंडे को समाज के सहयोग से जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
बैठक की अध्यक्षता श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने की। वरिष्ठ पदाधिकारियों सर्वश्री विजनेश शिवहरे, सियाराम शिवहरे एडवोकेट, आशीष शिवहरे, धर्मेंद्र राज शिवहरे, महेशचंद्र शिवहरे, विजय पवैया, संतोष गुप्ता, प्रमोद शिवहरे, सोम साहू, संजय शिवहरे एवं विजय शिवहरे (सिकंदरा) उपस्थित रहे।
Leave feedback about this