शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगरा का शिवहरे समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' और 'नो सिंगल यूज प्लास्टिक' में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लेंगे। ये दोनों ही अभियान महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित हैं। आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज परिसर में होने वाले गांधी जयंती समारोह में समाज के लोग सड़क पर झाड़ू लगाकर अपने घर-मोहल्ले-शहर को साफ-सुथरा रखने के साथ ही अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की शपथ लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष श्री विजय शिवहरे होंगे।
मंदिर श्री दाऊजी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने बताया कि मंदिर परिसर में लगातार तीसरी बार गांधी जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। लेकिन, इस बार कार्यक्रम की रूपरेखा में कुछ परिवर्तन किया गया है। बुधवार 2 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से होने वाले इस समारोह में मंदिर श्री राधाकृष्ण समिति समेत समाज के सभी सामाजिक संगठनों और संस्थाओं समेत सभी समाजबंधुओं को आमंत्रित किया गया है। समारोह की शुरुआत महात्मा गांधी के जीवन, संघर्ष, विचारों औऱ प्रासंगिकता पर एक विचार गोष्ठी से होगी, जिसमें समाजबंधु अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। इस दौरान समाज के लोग मंदिर परिसर में और बाहर सड़क पर झाड़ू लगाकर प्रधानमंत्री के स्वच्छ-भारत अभियान को अपनी भागीदारी से मजबूती प्रदान करने का संकल्प लेंगे। साथ ही प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की भी शपथ ली जाएगी। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष में नो सिंगल यूज प्लास्टिक का आह्वान किया है।
समारोह का समापन दोपहर 12 बजे होगा जिसके बाद सूक्ष्म आहार रखा गया है। मंदिर प्रबंंध समिति ने सभी समाजबंधुओं से जयंती समारोह में भाग लेकर महात्मा गांधी से प्रेरित अभियानों में भागीदारी का संकल्प लेते हुए राष्ट्रपिता को सच्चा श्रद्धांजलि अर्पित करने का आह्वान किया है।
समाचार
गांधी जयंती पर यह पावन संकल्प लेगा आगरा का शिवहरे समाज
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this