सहस्त्रबाहु के नाम पर जमगमाते दीपों ने बिखेरी जागरूकता की रोशनी
शिवहरे वाणी नेटवर्क
भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मे कलचुरी समाज के कुलप्रवर्तक भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव रविवार को यूं तो जगह-जगह मनाया गया, लेकिन शाहपुरा तालाब के घाट पर शाम को भगवान सहस्त्रबाहु के नाम पर प्रज्ज्वलित हजार दीयों की जगमगाहट ने जागरुकता की रोशनी बिखेर कर आयोजन को सार्थक कर दिया। इससे पूर्व सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा के बैनर तले नगर के प्रमुख मार्गों पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा की लोगों में चर्चा का विषय बनी।
महासभा ने भगवान सहस्त्रबाहु के जन्मोत्सव का शुभारंभ उन्हीं के देवस्थान से किया। बसंतकुंज में ई-8 स्थित भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर से एक भव्य और आकर्षक शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में सबसे आगे 50 से अधिक दोपहिया वाहनों मे सवार कलचुरी युवा चल रहे थे। उनके पीछे रथ और बग्घी में भगवान सहस्त्रबाहु की झांकियां थी और सबसे पीछे सौ से अधिक कारों का काफिला चला। शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई यह विशाल शोभायात्रा शाम को शाहपुरा तालाब पर संपन्न हुई।
शाहपुरा तालाब पर कलचुरी समाजबंधुओं ने आटे के एक हजार दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें अलग-अलग समूहों में इस तरतीब से लगाया, कि प्रत्येक दीप समूह एक सामाजिक संदेश का प्रकाश फैला रहा था। बेटी बचाओ और जल एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक करने वाले संदेशों के साथ ही देश के लिए सीमा पर जान देने को तैयार सैनिकों के प्रति सम्मान की सीख भी दे रहे थे। शाहपुरा तालाब में दीपों के विसर्जन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजाराम शिवहरे ने बताया कि शोभायात्रा और दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में समाजबंधुओं की उत्साहजनक उपस्थिति ने एकजुटता का संदेश प्रसारित किया है। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सुनील मालवीय, प्रदेश महामंत्री मोहन जायसवाल, एलएन मालवीय, जिला अध्य्त्रक्ष प्रदीप राय, महामंत्री शिशुपाल जायसवाल, दिनेश शिवहरे, सुनील मालवीय, अनिल राय, अमित चौधरी, राजकुमार राय, गया प्रसाद राय, रामसेवक राय, रक्षपाल ओमरे, कौशल सूर्यवंशी, प्रकाश राय, सुरेंद्र शिवहरे, सूरजबली ओमरे, गोकुल आर्य, कैलाश जायसवाल, बाबूलाल जायसवाल, हर्ष वर्मा समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
Leave feedback about this