शिवहरे वाणी नेटवर्क
जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में भगवान सहस्त्रबाहु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बीते रविवार को कल्चुरी महासभा के तत्वावधान में महिला मंडल एवं युवा इकाई के सहयोग से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें कुलदेवता के प्रति आस्था के साथ ही धर्म और संस्कृति के अलग-अलग रंग उजागर हुए। शोभायात्रा में ज्वलंत मुद्दों पर सजाई गई झांकियों ने सबक ध्यान आकृष्ट किया।
शोभायात्रा का शुभारंभ रविवार 3 नवंबर की दोपहर करीब दो बजे डा. बराट रोड स्थित आर्य समाज स्कूल से हुआ। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री श्री तरुण भानोट ने भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा भंवरताल, पुराना बस स्टैंड, तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक, लॉर्ड गंज, बड़ा फुहारा, अंधेरदेव, तुलाराम चौक, करमचंद चौक नौदराब्रिज के रास्ते पूरे नगर का भ्रमण करती हुई देर शाम वापस आर्य समाज स्कूल पर ही समाप्त हुई।
शोभायात्रा में सबसे आगे घुड़सवार चल रहे थे, जिनके हाथ में भगवान सहस्त्रार्जुन की ध्वजा थी। विख्यात श्याम बैंड और राजकुमार बैंड की धुनों के बीच बालिकाओं का समूह गरबा नृत्य करता हुआ बढ़ रहा है। साथ में लोक नृत्य करते कलाकार, मयूर नृत्य, दुलदुल घोड़ी नृत्य के बीच भजन गाती हुई भजन मंडली भी चल रही थी। इनके पीछे स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ हरियाली लाओ आदि अभियानों पर आधारित आकर्षण झांकियां लोगो को जागरूक कर रही थी। इनके साथ अनेक सजीव झांकियां पूरे नगरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इनमें रावण को बंदी बनाते हुए भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी, राधा कृष्ण, शेष शैया पर लेटे हुए विष्णु जी एवं लस्क्ष्मी जी, शंकर भगवान, गणेश जी की सजीव झांकियां भक्तिभाव बिखेर रही थीं। लंबी शोभायात्रा के सबसे पीछे एक सुसज्ज्जित बग्गी पर भगवान सहस्त्रबाहु की विशाल प्रतिमा की छटा देखते ही बन रही थी।
शोभायात्रा मे जबलपुर कलचुरी महासभा, महिला मंडल एवं युवा इकाई के सभी पदाधिकारियों के अलावा हजारों की संख्या में समाजबंधु शामिल हुए। शोभायात्रा का कई जगह स्वागत हुआ जहां जल पान की भी व्यवस्था की गई । शोभायात्रा की समाप्ति के बाद आर्य समाज स्कूल में सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कलचुरी महासभा के मनोहर चौकसे, इंजी बीडी राय, जेपी शिवहरे, शेलेन्द्र महाजन, प्रदीप चौकसे, मिथलेश चौकसे, केएस राय, सुरेश चौकसे, राजेश जायसवाल पप्पू, राधेन्द्र राय, कौशलेन्द्र महाजन, राधेश्याम राय अभिषेक चौकसे आशीष राय, मनीष चौकसे, ब्रजल चौकसे, संजय महाजन, संदीप चौकसे, मीना शिवहरे, रेखा चौकसे, अनिता राठौड़, उमा भारती जायसवाल,लष्मी राय, अपर्ण चौकसे, सपना राय आदि का विशेष सहयोग रहा।
कलचुरी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौकसे ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के पूजा-अर्चन प्रसाद एवं स्वल्पाहार समस्त व्यवस्था के लिए कलचुरी महिला मंडल की संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष एवं श्रीमती मीना शिवहरे का आभार जताया है।। साथ ही सुरुचि भोजन श्रीमती पुष्पा प्रदीप चोकसे, शोभायात्रा में गरबा आयोजन के लिए श्रीमती राजी राजेंद्र राय, भजन मंडली के आयोजन के लिए श्रीमती किरण चौकसे का आभार व्यक्त किया।
Leave feedback about this