शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
बीते रोज 14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। हर साल की तरह इस बार भी बाल दिवस पर स्कूलों में बच्चों के तमाम कार्यक्रम हुए। आगरा में शिवहरे महिलाओं ने गरीब बच्चो के साथ बाल दिवस मनाकर मिसाल पेश की है।
आगरा मे शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर मंदिर श्री दाऊजी मंदिर से जुड़ी दाऊजी मंदिर महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती उपासना शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि बाल दिवस पर उनके साथ समिति की सदस्य महिलाओं ने टॉफी, केक, चॉकलेट और बिस्कुट का एक गिफ्ट पैक तैयार कर उन्हें गरीब बच्चों में वितरित किए। इस दौरान उनके साथ समिति की उपाध्यक्ष मंजू शिवहरे, राजकुमारी गुप्ता, लता गुप्ता, काजू, स्वीटी और सरिता आदि मौजूद रहे।
सभी महिलाएं दो कारों में सवार होकर बोदला क्षेत्र के दहतोरा गांव पहुची, जहा झुग्गियो मे कई श्रमिक परिवार रहते है। यहां समिति की सदस्यो ने सड़क किनारे खेल रहे कुछ बच्चो को अपने पास बुलाया और उन्हें उसे चॉकलेट्स, टॉफियो. केक और बिस्कुट के पैकेट बांटे। सौ से अधिक बच्चों ने गिफ्ट पैक दिए गए। गरीबी में लिथड़े मासूम चेहरों पर आई मुस्कराहट ने शिवहरे महिलाओं के बाल दिवस सेलीब्रेशन को सार्थक बना दिया।
समाचार
शिवहरे महिलाओं ने ऐसे मनाया बाल दिवस….मासूम चेहरों पर खिली मुस्कराहट
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 9 years ago








Leave feedback about this