शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
होटल मोती पैलेस का हॉल मानो कुछ देर के लिए दीवान-ए-खास में तब्दील हो गया…खूबसूरत मुगलई परिधानों और ज्वैलरी से लकदक शिवहरे महिलाओं ने नफासत और नजाकत से माहौल को मुगलई रंगत बख्शी। शेर-शायरी में बातें हुई, गेम्स खेले गए। ऐसी रही शिवहरे महिला समिति की इस बार की जनरल मीट।
समिति की अध्यक्ष श्रीमती आरती शिवहरे ने बताया कि इस बार जनरल मीट का आयोजन मुगलई थीम पर किया गया। इसके लिए धाकरान चौराहा स्थित होटल मोती पैलेस के हॉल को मुगलई अंदाज सजाया गया था। सभी सदस्य महिलाओं ने मुगलई थीम के अनुरूप परिधान और ज्वैलरी कैरी की। मजे-मजे में शेर-शायरी में बातें की, अपने-अपने विचार रखे और इसी अंदाज में गेम्स भी खेले। इस दौरान आगरा के जेलर की धर्मपत्नी श्रीमती पूनम सिंह भी मौजूद रही और जज की हैसियत से उन्होंने श्रीमती अनुराधा शिवहरे थीम विनर चुना। वर्षा, रुचि, काजल शिवहरे रनरअप चुनी गईं।
समिति की अध्यक्ष आरती शिवहरे ने बताया कि इस जनरल मीट का संयोजन अंजना और सपना ने किया । इस दौरान दीप्ति, निधि, रूबी ,चमन ,सपना ,अंजलि ,अंशु डोली ,ममता, स्मृति, कल्पना, शोभा, राधा, पिंकी, दीपा, मनीषा ,रेनू ,अर्चना ,नेहा यामिनी, सोनिया, हेमा, इति समेत शिवहरे महिला समिति के सभी सदस्य मौजूद रहीं।
Leave feedback about this