October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

प्रयागराज में 15 नवयुगलों पर उपहारों की झड़ी.. डिप्टी सीएम समेत कई हस्तियों ने दिया आशीर्वाद

शिवहरे वाणी नेटवर्क
प्रयागराज। 
प्रयागराज में रविवार 24 नवंबर को कलचुरी समाज के 15 जोडे़ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अग्नि के फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधकर आजीवन इक दूजे के हो गए। समाजसेवी पदुम नारायण जायसवाल के संयोजन में हुए सामूहिक विवाह एवं परिचय महासम्मेलन में नवविवाहित जोड़ों पर आशीर्वाद और उपहारों की जैसे झड़ी लग गई। 
जायसवाल सेवा संस्थान की ओर से रामबाग स्थित सेवा समिति विद्या मंदिर प्रांगण में आयोजित इस समारोह के द्वार पर 15 दूल्हों की सामूहिक बारात का स्वागत यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, केंद्रीय स्टांप मंत्री रविंद्र कुमार जायसवाल, उप सभापति लोकसभा रमा देवी जायसवाल, सांसद केशरीदेवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी आदि ने  किया। 
इससे पहले कटघर स्थित जायसवाल धर्मशाला से बैंड-बाजे के साथ निकली बारात के लिए रास्ते में मुट्ठीगंज स्थित अभिषेक जायसवाल की मारूति ट्रांसपोर्ट कंपनी पर नाश्ते की व्यवस्था की गई। समारोह स्थल पर प्रयागराज के कलचुरी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वैदिक रीत से शादी के बाद नवविवाहित जोड़ों को पलंग, ड्रेसिंग टेबल, एलईडी टीवी, कूलर, बिस्तर, कपड़ों सहित घर-गृहस्थी के काम में आने वाली जरूरत की अन्य वस्तुएं भी दी गईं। इसके अतिरिक्त पांच जरूरतमंद महिलाओं को जीवकोपार्जन के लिए सिलाई मशीन भी दी गई।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, यह स्वागतयोग्य पहल है क्योंकि सामूहिक विवाह में समाज के लोगों के सहयोग से अनेक जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का ब्याह होता है। मेरे लिए यह और भी सुखद यह है क्योंकि जायसवाल समाज के ज्यादातर लोग भाजपा से ही जुड़े हैं। मैं सभी जोड़ों को अनेक शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना करता हूं। लोकसभा की उप सभापति रमा देवी जायसवाल ने सभी नवविवाहित युगलों को मेहनत से आगे बढ़ने और मिलजुल कर गृहस्थी चलाने की सीख दी।
कार्यक्रम में मुकेश जायसवाल, अरुण जायसवाल,राकेश जायसवाल राजू, सुनील जायसवाल, अनिल जायसवाल नीलू, राजू मरकरी, कमलेश जायसवाल,विजय जायसवाल, अजय जायसवाल, दिलीप जायसवाल, जगदीश शिवहरे,लक्ष्मण जायसवाल, सुरेंद्र जायसवाल, प्रमोद जायसवाल मोदी सहित बड़ी संख्या में जायसवाल समाज के लोग मौजूद थे।
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video