—उठावनी सूचना–
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पू्ज्य श्री मुकेशचंद्र शिवहरे पुत्र स्व. श्री रामबाबूजी (कचौड़ी वाले) का स्वर्गवास मंगलवार दिनांक 17.12.2019 को हो गया है। उठावनी आज बुधवार दिनांक 18.12.2019 को दाऊजी मंदिर, सदरभट्टी चौराहा, आगरा पर अपराह्न 3 से 4 बजे तक होगी।
शोकाकुलः
कुसुमलता शिवहरे (पत्नी), महेशचंद्र शिवहरे (भाई), श्रीकृष्ण एवं मनीष (पुत्रगण),
सुनीति-आशीष, रमिता-संजय, सरिता-बृजमोहन (पुत्री-दामाद)
सुमित, दीपक, विकास, विशाल, मीनल, शुभ, वेदांश, अनन्या एवं समस्त शिवहरे परिवार।
निवासः-15/10 बड़ी हथाई, नाई की मंडी, सदरभट्टी, आगरा
प्रतिष्ठानः काका कैमिस्ट, गोपाल शू मैटेरियल, विशाल शू मैटेरियल
————-
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
आगरा में नाई की मंडी निवासी मुकेश चंद्र शिवहरे पुत्र स्व. श्री रामबाबू शिवहरे (कचौड़ी वाले) का मंगलवार 17 दिसंबर को निधन हो गया। वह कुछ समय बीमार चल रहे थे। उनकी शवयात्रा 15/10 बड़ी हथाई, नाई की मंडी, सदरभट्टी, आगरा स्थित उनके निवास से ताजगंज स्थित श्मशानघाट के लिए प्रस्थान करेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शोकाकुल परिवार
श्रीमती कुसुम शिवहरे (धर्मपत्नी) , महेश शिवहरे (भाई)
श्रीकृ्ष्ण शिवहरे, मनीष शिवहरे (पुत्रगण)
सुनीति शिवहरे, रमिति शिवहरे, सरिता शिवहरे (पुत्रियां)
प्रतिष्ठानः काका केमिस्ट, आगरा।
Leave feedback about this