August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

समाजसेवी श्री कमलकांत शिवहरे की उठावनी 20 दिसंबर को भारद्वाज आश्रम में

—-उठावनी सूचना–

बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे लघुभ्राता श्री कमलकांत शिवहरे पुत्र स्व. श्री सत्यनारायण शिवहरे (जसराना वाले) का निधन दिनांक 18.12.2019 को हो गया है। उठावनी शुक्रवार दिनांक 20.12.2019 को अपराह्न 3 से 4 बजे तक भारद्वाज आश्रम, हरिया की बगीची, सुंदरपाड़ा, आगरा पर होगी। 
शोकाकुलः- 
शोकाकुल परिवारः

सतीश चंद्र शिवहरे (आबकारी ठेकेदार), शशीराज, विमल, धर्मेंद्र ‘धरमू’, देवेंद्र , नवीन (भ्रातागण)
श्रीमती कामिनी शिवहरे (पत्नी), सावन-अर्चना (पुत्र-पुत्रवधु), काजल-सुमित (पुत्री-दामाद) 
मोहन शिवहरे (बहनोई), मंजू-रवि (जसवंत नगर), अंजु-दिलीप (बहन-बहनोई)
किशनचंद्र, रमेशचंद्र (चाचाजी)
विष्णुकांत, अजयकांत, सुगम, साजन, आकाश, शिवम, सत्यम, सुंदरम, कृष्णम (भतीजे)
रश्मि-तरूण, शालिनी-अमित, शिखा-नितिन, अनामिका-नीलेश (भतीजी-दामाद)
सिमरन और सुनयना (भतीजी)
विनायक, शिव, युवराज, शौर्य, ओम, अंबर, सोम, श्रेष्ठ (पौत्र)

——————-

शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा। 
शिवहरे जायसवाल महासभा के संस्थापक एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री कमलकांत शिवहरे पुत्र स्व. श्री सत्यनारायण शिवहरे का बुधवार देर रात निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, रात करीब दस बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, परिजन तत्काल उन्हें अस्पताल  ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी अंतिम यात्रा गुरुवार 19 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे उनके निवास 13/125, हल्का मदन, नाई की मंडी, आगरा से ताजगंज स्थित मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
लगभग 60 वर्षीय कमलकांत शिवहरे को आगरा में पहली बार समाज के परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह के सफल आयोजनों को अंजाम देने का श्रेय जाता है। ये आयोजन उन्होंने शिवहरे जायसवाल महासभा के बैनर तले किया था जिसका गठन स्वयं उन्होंने ही किया था। उन्हीं की अध्यक्षता में इस संस्था ने आगरा में तीन वर्षों तक परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह के भव्य आयोजन किए। 
जानकारी के मुताबिक, श्री कमलकांत शिवहरे बुधवार की रात करीब दस बजे घर लौटे थे, जिसके बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई और उल्टी भी हुई। परिजन तत्काल उन्हें दिल्ली गेट स्थित रवि हॉस्पिटल ले गए जहां चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। लेकिन, परिजनों ने उम्मीद नहीं छो़ड़ी और वे रैनबो अस्पताल दौड़े मगर वहां भी चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती करने से इनकार कर दिया। इसके बाद एसएन इमरजेंसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
कमलकांत शिवहरे के निधन की सूचना से सभी स्तब्ध रह गए। उन लोगों को इस खबर पर सहज यकीन नहीं हुआ जिन्होंने कुछ ही देर पहले नाई की मंडी बाजार में उन्हें देखा था और उनसे राम-राम भी हुई थी। बीती 16 नवंबर को ही उनकी माताजी श्रीमती कपूरी देवी का निधन हुआ था। परिवार अभी इस सदमे से पूरी तरह उबरा भी नहीं था, कि कमलकांत शिवहरे के निधन से उसे एक और बड़ा आघात लगा है। 
शोकाकुल परिवारः
कामिनी (पत्नी), सावन-अर्चना (पुत्र-पुत्रवधु), काजल-सुमित (पुत्री-दामाद)
सतीश चंद्र शिवहरे-छाया (अग्रज-भाभी) , विमल शिवहरे-संध्या, धर्मेंद्र शिवहरे-किरन, देवेंद्र शिवहरे (गोर्की)-अनीता (अनुज-अनुजवधु)
मोहन शिवहरे (बहनोई), मंजू-रवि (जसवंत नगर), अंजु-दिलीप (बहन-बहनोई)

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    श्रीमती ओमवती गुप्ता..शिवहरे..की उठावनी 25 अक्टूबर को दाऊजी मंदिर