November 23, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

देश की सरहद पार कलचुरी एकता…सोशल मीडिया ने बदला परिदृश्य..अब मंचों पर भी एकता का नजारा

शिवहरे वाणी नेटवर्क
भोपाल।
कलचुरी समाज की एकता अब सरहदों को पार कर रही है। सोशल मीडिया खासकर फेसबुक और व्हाट्सएप पर समाज के कई ग्रुपों के माध्यमों से जहां विभिन्न देशों में रह रहे कलचुरी समाज बंधु एक-दूसरे से जुड़ रहे हैं, वहीं  सामाजिक कार्यक्रमों के मंचों पर भी अब यह एकता नजर आने लगी है।
बीते दिनों भोपाल के पास सीहोर स्थित होटल क्रीसेंट रिसॉर्ट  हुए कलचुरी एकता महासंघ के शपथ, सम्मान एवं नव वर्ष मिलन समारोह में नजर आई जहां नेपाल से भी अतिथि पधारे। इसी मंच से आने वाले दिनों में कलचुरी महाकुंभ के आयोजन का ऐलान किया गया, हालांकि इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है। 
कार्यक्रम में नेपाल की राजधानी काठमांडु से पधारे राजेंद्र प्रसाद की उपस्थित विशेष रही। हालांकि वह लंबी और कष्टप्रद यात्रा करके वहां पहुंचे और ट्रेन के लेट होने के कारण शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम लगभग समाप्ति पर पहुंचे, लेकिन उनकी गरिमामयी उपस्थित ने मंच को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कलचुरी समाज की एकजुटता का प्रतीक बना दिया। 
मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने संबोधन में सामाजिक एकता का लक्ष्य देते हुए कहा कि समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को आगे लाकर उसे योजनाओं का लाभ दिलाएं, कुरीतियों को समाप्त करें, और बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ताकि वे अच्छे पदों पर पहुंचकर देश की सेवा कर सकें। 
मध्य प्रदेश कलचुरी महासभा के अध्यक्ष राकेश राय, राष्ट्रीय संयोजक अर्चना जायसवाल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं सह-संयोजक किशोर राय, भरत पोरवाल, जयनारायण चौकसे, अशोक जायसवाल, विपिन बिहारी गुप्ता (सिलीगुड़ी), भरत जायसवाल, पिंटू जायसवाल की उपस्थिति ने मंच को गरिमा प्रदान की।
इसके अलावा अशोक जायसवाल, पंकज चौकसे, राजाराम शिवहरे, शांतिलाल पडियार, कोशल राय, सतीश जायसवाल, ओम मालवीय, विष्णु शिवहरे, मनीष राय (आइका), भरत पोरवाल, श्रीमती डॉली मालवीय और महासंघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की वरिष्ठ इकाई को विपिन गुप्ता ने, युवा इकाई को अशोक जायसवाल (इंदौर) और महिला इकाई एवं युवा महिला इकाई को पूनम चौकसे ने बारी-बारी से शपथ दिलवाई। 
इस दौरान राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ द्वारा राजेश राय (प्रधान संपादक कलचुरि वार्ता), सुशील शिवहरे (कार्यकारी युवा अध्यक्ष छतरपुर, मध्यप्रदेश),  जुगलकिशोर राय की समस्त टीम , भगवत जायसवाल, विपिन राय, आशीष राय,  पंकज चौकसे, राजा राय (दमोह), भागवत जायसवाल, अमित मालवीय, धर्मवीर राय, सत्या चौकसे, सुभाष राय, गिरीश जायसवाल श्रीमती रितु भमोरे, श्रीमती सुनैना जायसवाल सहित अन्य समाजजनों को भी भगवान सहस्त्रबाहु जी की फोटो से सम्मानित किया गया।।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में नववर्ष मिलन समारोह हुआ जिसमें रंगारंग प्रस्तुतियां हुईं। वृंदावन से पधारे श्री मयंक व्यास एवं राधाकृष्ण की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video