शिवहरे वाणी नेटवर्क
नागपुर
संतरों की मिठास की बात ही अलग है, और संतरों के शहर का तो कहना ही क्या। जिस तरह संतरा देखने में एक होता है, लेकिन उसके अंदर एक-दूसरे से जुड़ी कई फांकें होती हैं, और हर फांक का स्वाद एक जैसा। कमोबेश वैसी ही खासियत ऑरेंज सिटी नागपुर के कलचुरी समाज की भी है जो यहां बीती 4 फरवरी को राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के बैनर तले आयोजित '5वें सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन' में सामने आई। यह आयोजन उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री दीपक जायसवाल ने अपनी मां 'स्व. श्रीमती आशादेवी गोविंद प्रसाद जायसवाल की स्मृति' में कराया, जिसमें नागपुर का संपूर्ण कलचुरी समाज ने एकजुट होकर भागीदारी की और आयोजन को सफलता के अर्श पर पहुंचाया।
खास बात यह है कि श्री दीपक जायसवाल जो राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, अपनी माताजी की याद में पिछले चार वर्ष से सामूहिक विवाह आयोजित कराते रहे हैं, यह इस कड़ी में पांचवा आयोजन था। नागपुर में टाकली स्थित रायबहादुर डा. हीरालाल स्मृति परिसर में आयोजित इस भव्य समारोह में 20 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। इस बार पूरे देश से कलचुरी समाज की प्रमुख हस्तियों ने इस आयोजन में शिरकत की। मध्य प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल और उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल के मुख्य आतिथ्य एवं मध्य प्रदेश के सिवनी से विधायक दिनेश राय मुनमुन समेत देशभर से आई समाज की हस्तियों ने नव-विवाहित युगलों को आशीर्वाद प्रदान किया।
अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद 20 घोड़ों पर सवार 20 दूल्हे बारात लेकर आयोजन स्थल पहुंचे, जहां अतिथियों ने बारात का स्वागत किया। दोपहर ठीक 12.27 बजे मंगलाष्टक होने के पश्चचात वर-माला कार्यक्रम हुआ और सभी युगलों ने अलग-अलग वेदियों पर फेरे लिए। इसके साथ युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। समाज के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं समाजसेवी श्रीमती अर्चना जायसवाल (इंदौर), प्रदीप राय (भोपाल), शंकरलाल राय (भोपाल), ओपी चौकसे (भोपाल), , राजाराम शिवहरे (भोपाल), , विनोद सूर्यवंशी (भोपाल), , विनोद चौकसे (भोपाल), , अनिल राय (भोपाल), , राजेंद्र जाययसवाल (बैतूल), अशोक जायसवाल (इंदौर) , मुकेश जायसवाल (इंदौर), राजेश राय (उज्जैन), लालचंद गुप्ता (मुंबई), राजदीप गुप्ता (कोलकाता), संतोष जायसवाल (मुंबई), अजय कुमार जायसवाल (लखनऊ), अटल गुप्ता (लखनऊ), प्रमिला राय (जबलपुर), आशीष जायसवाल (इलाहाबाद) समेत पूरे देशभर से कलचुरी समाज की प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।
कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के महासचिव सुरेश राय बोरेले एवं सुरेश चौरेवार, राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ (महाराष्ट्र प्रदेश) की नागपुर इकाई के अध्यक्ष राजन कटकवार, नागपुर महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनूप राय, नागपुर युवा समिति के अध्यक्ष ओंकार सूर्यवंशी, नागपुर शिक्षण समिति अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शिवहरे, नागपुर समिति के कोषाध्यक्ष किशोर शिवहरे की अहम भूमिका रही।
विभिन्न व्यवस्थाओं का प्रबंध एवं देखरेख हुकुमचंद राय, दिनेश सारवे, आर्किटेक्ट सुश्री वर्षा गणोजे, सुरेश चौरेवार, कामता प्रसाद शिवहरे, अरविंद जायसवाल, सुश्री कल्पना चौकसे, शिशिर कटकवार, डा. राजेश पशीने एवं एड. श्वेता जायसवाल के नेतृत्व में गठित विभिन्न समितियों द्वारा की गई।
समाचार
संतरे की तासीर लिए है नागपुर के कलचुरी…20 युगलों को आशीर्वाद देने उमड़ा समाज
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 8 years ago
Leave feedback about this