शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
चीन से दुनियाभर में फैल रहा कोरोनावायरस का संक्रमण भारत में दस्तक दे चुका है। आगरा में अब तक छह पॉजीटिव केस सामने आए हैं। देश में हर तरफ कोरोना वायरस की दहशत है, यहां तक कि होली का उत्साह भी आशंकित है। ऐसे में आगरा के शिवहरे समाज ने ऐहतियात बरतते हुए होली मिलन समारोह का आयोजन स्थगित करने का निर्णय किया है। संभवतः पहली बार ऐसी परिस्थिति बनी है कि जब समाज का होली मिलन समारोह टालना पड़ा हो। हालांकि समाज के प्रबुद्धजनों ने इस निर्णय का पूर्ण समर्थन किया है।
दरअसल कोरोनावायरस से बचने के लिए लोगों को वैज्ञनिक सलाह दी जा रही है कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, किसी से हाथ न मिलाएं, और गले तो बिल्कुल न मिलें। जाहिर है कि किसी होली मिलन समारोह में इन चीजों से बचा नहीं जा सकता। इसके अलावा इस समय दो ऋतुओं का संधिकाल चल रहा है, यह ऐसा मौसम होता जब हमारे शरीर का प्रतिरोधक क्षमता सबसे कम होती है। यही वजह है कि ऋतु-संधि में लोग वायरल डिसीज (बुखार, सर्दी, जुकाम आदि) की चपेट में आ जाते हैं। इन्हीं वजहों से समाज ने जनहित और समाजहित को देखते हुए होली मिलन समारोह नहीं मनाने का निर्णय किया है।
बता दें कि आगरा में समाज की दोनों प्रमुख धरोहरों, सदरभट्टी चौराहा स्थित मंदिर श्री दाऊजी महाराज और लोहामंडी स्थित मंदिर श्री राधाकृष्ण में होली मिलन समारोह के आयोजन की वैकल्पिक व्यवस्था चल रही है, यानी एक वर्ष यह आयोजन दाऊजी मंदिर में होता है तो दूसरे वर्ष मंदिर श्री राधाकृष्ण में। पिछले तीन वर्षों से चल रही इस परंपरा के तहत इस बार मंदिर श्री राधाकृष्ण में होली मिलन समारोह होना था। श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रबंधन ने दौज के दिन 11 मार्च को होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया था। लेकिन, कोरोना वायरस के निरंतर बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दोनों समिति ने इस बार होली मिलन समारोह स्थगित करने का निर्णय लिया है।
राधाकृष्ण मंदिर समिति के महासचिव मुकुंद शिवहरे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि होली मिलन समारोह की सभी व्यवस्थाएं कर ली गई थीं। निमंत्रण पत्र के रूप में पर्चे भी छप चुके हैं, लेकिन आज दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष भगवान स्वरूप शिवहरे एवं राधाकृष्ण मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने समाज के अन्य प्रबुद्ध लोगों से मश्विरा कर इस आयोजन को फिलहाल टालने का निर्णय़ लिया।
पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने इस निर्णय का समर्थन करते इसे समाजहित में उठाया गया कदम बताया। कोरोना वायरस के कारण इस बार राष्ट्रपति भवन में भी होली मिलन समारोह स्थगित कर दिया गया है। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी होली मिलन समारोहों में शामिल नही होने का ऐलान कर एक तरह से समाज को कोरोनावायरस के प्रति ऐहतियात बरतने का संदेश दिया है।
दाऊजी मंदिर प्रबंध समिति के भगवान स्वरूप शिवहरे ने बताया कि परिहार्य परिस्थितियों के चलते यह निर्णय लिया गया है। होली मिलन समारोह कब होगा, यह परिस्थितियां तय करेंगी। राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता का कहना है कि समाज से इस निर्णय में सहयोग करने का अनुरोध करते हुए कोरोनावायरस के प्रति पूरी पूरी सतर्कता बरतने का आह्वान किया है, ताकि किसी की होली बेरंग न बीते।
Leave feedback about this