October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

राग और फाग के साथ ऐसे हुआ मातृशक्ति का सम्मान

शिवहरे वाणी नेटवर्क
ग्वालियर। 
ग्वालियर में कलचुरी महासभा महिला मंडल ने होली एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में होली मिलन एवं महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया। अचलेश्वर मंदिर के नटराज भवन में बीते रोज हुए इस समारोह में रंगों और फूलों की महक के बीच राग और फाग ने होली के आनंद में चार चांद लगा दिए। 
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु महाराज की प्रतिमा के माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और आरती के साथ हुआ। महिलाओं की भजन मंडली ने एक से बढ़कर एक भजन और मल्हार प्रस्तुत किए। इस दौरान महिलाओं ने फूलों औऱ खुश्बूदार गुलाल से एक दूसरे से होली खोली। 
मंडल की अध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, सुनीता शिवहरे, पूर्व पार्षद भारती राय, कमला शिवहरे, सुमन शिवहरे, रूपलता गुप्ता समेत समाज की उम महिलाओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने नारी शक्ति का आदर्श समाज में स्थापित किया है। साथ ही उन वर्गों की महिलाओं को भी सम्मानित किया, जिन्हें आर्थिक या सामाजिक भेदभाव के चलते समाज की ओर से उपेक्षा का सामना का सामना करना पड़ता है। स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। 
कार्यक्रम में श्री मती जूली शिवहरे, गायत्री शिवहरे, आशा शिवहरे, पूजा शिवहरे, रेणु शिवहरे, रजनी शिवहरे, गीता शिवहरे, कीर्ति गुप्ता, हेमलता शिवहरे, भावना, पूजा अमर शिवहरे, पिंकी राय, सोनम राय, वंदना गुप्ता, रीना शिवहरे, रानी, किरण समेत  समाज की सौ से अधिक महिलाएं उपस्थित रहीं। 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video