देश में अब तक 834 लोग, 19 मौतें, 67 लोगों से हारा कोरोना
शिवहरे वाणी नेटवर्क/एजेंसी
पुणे/नई दिल्ली।
क्या कोरोना वायरस कोविड-19 प्राकृतिक कारणों से उपजा है या फिर मानव निर्मित है, इसका संक्रमण महामारी कैसे फैला रहा है, इसका इलाज क्या है….ऐसे तमाम सवाल हैं जिनसे दुनियाभर के वैज्ञानिक जूझ रहे हैं। लेकिन उम्मीद रखिये…कोरोना का कुचक्र जल्द टूटेगा, और भारत के प्रतिभावान वैज्ञानिक इसमें शानदार योगदान कर सकते हैं।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के वैज्ञानिक पहली बार कोरोना वायरस (Coronavirus) की तस्वीरें सामने लाए हैं। ऊपर दी गई इमेज में आप भी देख सकते हैं, जी हां यही है दुनिया और इंसानियत का दुश्मन नंबर-1…कोरोना वायरस।
ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप इमेजिंग की मदद से ली गई यह इमेज इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च (IJMR) के लेटेस्ट एडिशन में दिखाई गई है जिसे भारत के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के गले से लिए गए सैंपल से लिया गया है। यह केस 30 जनवरी, 2020 को केरल में रिपोर्ट हुआ था, यह संक्रमित युवती उन तीन छात्रों में शामिल थी, जो चीन के वुहान शहर में मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे थे। केरल के इन नमूनों की जीन सिक्वेंसिंग नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में की गई थी।
IJMR में लिखे गए इस लेख के मुताबिक, एक वायरस पार्टिकल काफी अच्छी तरह संरक्षित था, जिसमें कोरोना वायरस के बेहद विशिष्ट लक्षण दिखाई दे रहे थे। इसका आकार 75 नैनोमीटर का था। भारत में मिला यह वायरस चीन के वुहान शहर में मिले वायरस से 99.98 प्रतिशत मैच कर रहा है।
बता दें कि लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका कोरोना वायरस अब तक 5 लाख लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है और 22,000 से ज्यादा जानें ले चुका है। आज शनिवार सुबह मिले अपडेट के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 834 पर पहुंच गया है, मृतक संख्या 19 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में इसके 110 नए मामले सामने आए हैं। राहत यह है कि देश में 67 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं।
समाचार
भारत में मिली पहली तस्वीर….यह है देश..दुनिया..मानवता का दुश्मन नंबर 1
- by admin
- October 29, 2016
- 0 Comments
- Less than a minute
- 9 years ago


Leave feedback about this