February 23, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

गार्डेनिया में लॉकडाउन…अब इसी सख्ती से महफूज रहेगी जिंदगी

शिवहरेवाणी नेटवर्क
आगरा। 
लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़े लोगों में खौफ और दहशत पैदा कर रहे हैं। कोरोना से बचने का फिलहाल एकमात्र उपाय यही है कि सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन कर खुद को भीड़ से बचाएं, और इस स्थिति में रहते हुए अपने परिवार, संबंधियों, पड़ोसियों को भी बचाए रखने को अपनी सोशल ड्यूटी समझें। अच्छी बात यह है कि कुछ लोग अपने घर, मोहल्ले, सोसायटी और नगर के प्रति यह ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं। कुछ सोसायटी तो लॉकडाउन के सख्त अनुपालन का एक आदर्श प्रस्तुत कर रही हैं। 
आइये आज आपको ले चलते हैं ऐसी ही एक सोसायटी में, ताकि आप भी ठीक से समझ सकें कि इस विपत्तिकाल में हमें करना क्या चाहिए। यह है आगरा का पुष्पांजलि गार्डेनिया अपार्टमेंट, जहां पूरी सोसायटी के लोग निर्धारित प्रोटोकॉल को सख्ती से फॉलो करते हुए कोरोना के खिलाफ शानदार तरह से जंग छेड़े हुए है। सिकंदरा में आवास विकास कालोनी के सेक्टर-16 के ठीक पीछे स्थित पुष्पांजलि गार्डेनिया अपार्टमेंट पूरी तरह लॉकडाउन है। सौ से अधिक परिवारों की इस सोसायटी के मुख्य गेट पर प्रतिदिन सु बह दस बजे ताला लगा दिया जाता है जिसे सिर्फ सोसायटी के अध्यक्ष की अनुमति पर ही खोला जा सकता है। सोसायटी के अध्यक्ष मुकुंद शिवहरे ने बताया कि सुबह दस बजे के बाद मेनगेट के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। साग-सब्जी के ठेलवाले या कोई भी अन्य व्यक्ति मेनगेट के अंदर नहीं आ सकता।  सभी से कह दिया गया है कि वे बेवजह सोसायटी से बहर न जाएं, और दैनिक जरूरत का सामान सुबह पांच से दस बजे के बीच  मार्केट जाकर खरीद लाएं।  इन दिनों सोसायटी के लोग घर का कूड़ा भी मेनगेट के पास इकट्ठा कर रहे हैं जिसे निगम की गाड़ी प्रतिदिन उठाती है। मेनगेट की देखभाल और निगरानी का जिम्मा सोसायटी के सह-सचिव रवि चौधरी को सौंपा गया है।
सोसायटी की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सोसायटी में छह ब्लॉक या टॉवर हैं, और प्रत्येक की नियमित साफ-सफाई के लिए उस टावर में रहने वाले किसी एक व्यक्ति को प्रभारी बनाया गया है। प्रत्येक टॉवर की हर मंजिल का फर्श और स्टेयर्स (झीना) की झाड़ू के बाद फिनाइल का पोछा लगाया जा रहा है। स्टेयर्स की रैलिंग, ग्रिल, लिफ्ट की दीवारें और फर्श के साथ स्विचों की सफाई सेनेटाइजर से की जा रही है। यह प्रक्रिया दिन में दो बार की जाती है। सोसायटी परिसर, पार्क, पार्किंग आदि की सफाई भी इसी तरह की जा रही है। सोसायटी के उपाध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता (बृजभोग स्वीट्स) के मुताबिक, साफ-सफाई के लिए बाहर से चार श्रमिकों को हायर किया गया है, जो 24 घंटे सोसायटी में रहते हैं, बाहर नहीं जा सकते। उनके खाने-पीने और दैनिक जरूरत के सामान की व्यस्था कर दी गई है, जिससे वे अपना भोजन स्वयं तैयार करते हैं। सोसायटी के सचिव प्रोफेसर डा. उमेश शुक्ला (आगरा कालेज, आगरा) ने बताया कि हर फ्लैट स्वामी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे फिनाइल और सेनेटाइजर का उपयोग कर अपने घर यानी फ्लैट की अच्छे से साफ-सफाई करें। 
खास बात यह है कि पूरी सावधानी और लॉकडाउन फॉलो करने के बाद भी सोसायटी के मंदिर में नवरात्र की पूजा-अर्चना विधिवत की जा रही है। सोसायटी के मंदिर कार्यकारिणी प्रबंधक महेशचंद्र अग्रवाल (रिटायर्ड अधिकारी, विद्युत विभाग) के मुताबिक, मंदिर में पूजा-पाठ के लिए पंडितजी को सुबह-शाम सोसायटी में प्रवेश की अनुमति दी गई है। लेकिन, पहले उन्हें गेट पर ही सेनेटाइजर और साबुन से स्वयं को पूरी तरह सेनेटाइज करना होता है। इसके पश्चात पंडितजी मंदिर में दरबार की सफाई और भगवानजी का स्नान-श्रृंगार करते है, फिर विधिवत पूजा-पाठ होता लेकिन इस दौरान पंडितजी किसी को प्रसाद या चरणामृत नहीं दे सकते, यहां तक कि किसी को टीका भी लगाने तक की इजाजत उन्हें नहीं है। पूजा पाठ के दौरान सभी भक्तों के लिए मास्क पहनना और एक-दूसरे से कम से कम दो मीटर की दूरी मेनटेन करना अनिवार्य किया गया है। 
खास बात यह है कि सोसायटी में इस प्रोटोकॉल पर अध्यक्ष मुकुंद शिवहरे के साथ ही कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी सचिव डॉ. उमेश शुक्ला (आगरा कालेज), उपाध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता (बृजभोग स्वीट्स) एवं  डा. आनंद उपाध्याय,  कोषाध्यक्ष संजय कुमार जैन, सह-सचिव रवि चौधरी एवं कार्यकारिणी सदस्य डा. अरविंद अग्रवाल (सिनर्जी),  डा. विजय द्विवेदी, महेशचंद्र अग्रवाल, नीरज गुप्ता, अनूप सूद आदि  स्वयं नजर रखते हैं। संजय कुमार जैन (कोषाध्यक्ष) एवं संतोष केसरीवाल (आयकर अधिकारी) ने बताया कि साफ-सफाई में सोसायटी में रहने वाले चिकित्सकों की सलाह ली जा रही है। यही नहीं, सोसायटी में रहने वाले पुरुषों, महिलाओं और बच्चों से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी और खान-पान से जुड़ी सलाहे भी ये चिकित्सक समय-समय पर दे रहे हैं। 
इन सब गतिविधियों मे एस.एस. गुंबर, राम आसरेजी (पूर्व एसडीएम), संदीप शर्मा, अजय शर्मा, राकेश तायल, होतम कुमार बंसल, हरिओम सिंह, डा. राजेश गुप्ता, श्याम सुंदर शर्मा, अजय गोयल, अनूप गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता (बृजभोग स्वीट्स), बबलू सिंह चौहान, डा. अरविंद चतुर्वेदी, महेश कुमार मक्कड़, नारायण दस वाधवानी, उमेश गुप्ता, एमएस शर्मा, महेश कुमार, सभाजीत सिंह, निमिन्त अरोड़ा, मलय सरन, इंद्रजीत, तेजवीर समेत सोसायटी में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी रहती है। 

तो आइये पुष्पांजलि गार्डेनिया से लौटते हैं, और अब आपकी बारी है ऐसा ही सोचने और करने की। यदि आप भी इसी तरह की सावधानियां बरत रहे हैं, या अपने मोहल्ले, सोसायटी या जहां कहीं भी आप रहते हैं, वहां ऐसी गतिविधियों में आपकी सक्रिय भागीदारी है, तो प्लीज शिवहरेवाणी को अवश्य बताइये…आपकी जागरूकता कई लोगों को प्रेरित कर सकती है। 

चित्र परिचय-आगरा की पुष्पांजलि गार्डेनिया सोसायटी में शनिवार सुबह साफ-सफाई कराते अध्यक्ष मुकुंद शिवहरे, उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता (बृजभोग स्वीट्स), संतोष केजरीवाल (आयकर अधिकारी), सचिव प्रो. उमेश शुक्ला (आगरा कालेज, आगरा), कोषाध्यक्ष संजय जैन, संतोष केसरीवाल (आयकर अधिकारी), रामआसरेजी (पूर्व एसडीएम) सरदारजी (एलआईसी अधिकारी), सह सचिव रवि चौधरी। 
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    रख हौसला..हिम्मत न हार…नीता शिवहरे ने जीती कोरोना से