शिवहरे वाणी नेटवर्क
झांसी।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन सफल बनाने में बहुत बड़ा योगदान उन तमाम लोगों का है, जिन्होंने संकट की इस घड़ी में मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई। शिवहरेवाणी ने अपने पाठकों को समाज के ऐसे नायकों के बारे में जानकारी देने की पहल की है, जिन्होंने किसी का किसी रूप में कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी अहम भूमिका निभाई है। आज बात करते हैं झांसी के विष्णु शिवहरे की, जिन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लॉकडाउन के हर दिन औसतन 200 जरूरतमंद परिवारों तक भोजन और पानी पहुंचाया है।
रेलवे में कार्यरत विष्णु शिवहरे सामाजिक क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम है। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय प्रचारमंत्री और राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के राष्ट्रीय सचिव विष्णु शिवहरे राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं। विष्णु शिवहरे का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके आदर्श हैं और इसीलिए, जिस दिन मोदीजी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की, उसी दिन से उन्होंने अपने मित्र राघव वर्मा (व्यापारी नेता) के साथ जरूरतमंदों को भोजन और पानी उपलब्ध कराने का बीड़ा उठा लिया।
विष्णु शिवहरे बताते हैं कि इन 21 दिनों में उन्होंने प्रतिदिन 150 से 300 लोगों तक भोजन और पानी पहुंचा रहे हैं। प्रतिदिन भोजन के पैकेट तैयार कर वह अपने मित्रों के साथ निर्धन परिवारों, जरूरतमंद, पैदल यात्रियों के साथ ही दिन-रात लोगों की सुरक्षा में लगे कर्मियों तक इन्हें पहुंचाते हैं। साथ ही पानी के पाउच भी प्रदान करते हैं। लॉकडाउन की हर सुबह से दोपहर तक का उनका यही शेड्यूल रहता है। इस दौरान वे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ख्याल रखते हैं और लोगों को इसे लेकर जागरूक भी करते हैं।
विष्णु शिवहरे बताते हैं कि इस कार्य में वे लोग किसी बाहरी व्यक्ति से योगदान नहीं ले रहे हैं, बल्कि ग्रुप के सभी सदस्य आपस में सहयोग कर रहे हैं। यहां तक कि भोजन भी स्वयं ही तैयार करते हैं, जिसमें सब्जी और पूरी के पैकेट बनाते हैं। विशेष दिनों में, इसमे हलवा भी शामिल कर लिया जाता है। इस दौरान भोजन सामग्री भी जरूरतमंदों को प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि कल प्रधानमंत्रीजी के संबोधन से लॉकडाउन पर आगे की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी, लेकिन हमारा प्रण है कि जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा, तब तक जरूरतमंदों को भोजन और पानी की हमारी सेवा निरंतर चलती रहेगी।
Leave feedback about this