February 25, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

Moyher’s Day…कलचुरी महिलाओं का माताओं को तोहफा…वीडियो जारी कर बताए बच्चों और परिवार की सुरक्षा के उपाय

शिवहरेवाणी नेटवर्क
ग्वालियर। 
मां होना एक बड़ी जिम्मेदारी है। एक मां केवल अपने बच्चों का ख्याल करके ही नहीं चलती, बल्कि उसे परिवार में सबकी चिंता रहती है, बडे हों या छोटे। इस बार मदर्स डे कोविड-19 की दहशत के बीच गुजर गया। पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, तो ऐसे में ग्वालियर की कलचुरी महासभा महिला मंडल की सदस्यों ने घर में रहते हुए समाज को वीडियो संदेश जारी कर बताया है कि किस तरह मौजूदा आपदा का सामना करें। 

admin
3 मिनट 18 सेकेंड के इस वीडियो में महिला मंडल की सभी सदस्यों ने भागीदारी की है। किसी ने कोरोना से बचने के उपाय बताए हैं, तो किसी ने मास्क पहनने के महत्व को बताते हुए घर में ही इसे तैयार करने का नुस्खा भी बताया है। किसी ने बताया कि घर में ही सेनेटाइजर कैसे तैयार करें, और किस तरह घर को सेनेटाइज करें। परिवार के खान-पान में क्या सावधानियां बरतें। कोरोना के बचाव में किस तरह समाज की सहायता कर सकते हैं, कैसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें..आदि ऐसे तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर इन महिलाओं ने अपने-अपने संदेश अपनी-अपनी तरह से प्रस्तुत किए हैं। 

admin
मंडल की अध्यक्ष श्रीमती संगीता शिवहरे ने शिवहरेवाणी से कहा कि कोरोना आपदा एक बेहद मुश्कित दौर चल रहा है, लेकिन पर्याप्त सावधानी और सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा के छोटे-छोटे उपाय करके इस संक्रमण से बचा जा सकता है। यह वीडियो हम महिलाओं की ओर अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित मांओं को मदर्स डे पर एक खास तोहफा है। 
वीडिया में सुमन शिवहरे, रूपलता गुप्ता, मीरा शिवहरे, आशा शिवहरे, गायत्री शिवहरे, जूली शिवहरे, गीता राय, वंदना गुप्ता, प्रिया शिवहरे, रेणु शिवहरे, भारती राय, गीता शिवहरे, कीर्ति गुप्ता, रानी शिवहरे, किरण शिवहरे, पूजा शिवहरे, सीता शिवहरे, स्वाति शिवहरे, रजनी शिवहरे, करुणा शिवहरे, ममता शिवहरे आदि सभी सदस्यो की भागीदारी और सहयोग रहा। 

admin
 

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    मेहंदी व गीत में रेणु शिवहरे ने बाजी मारी..डांस

    समाचार

    ग्वालियर की श्रीमती XX शिवहरे के नाम से व्हाट्सएप