शिवहरेवाणी नेटवर्क
आगरा।
देश में एक ओर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वहीं दूसरी ओर इसका खौफ कम हुआ है। यह अजब स्थिति दरअसल हम भारतीयों के हौसले की दास्तान है। कोरोना से संक्रमण से मुक्त होकर घर लौटने वाला हर व्यक्ति अपने परिवार, रिश्तेदारों, पड़ोसियों को यकीन दिला रहा है कि कोरोना का मतलब मौत नहीं है..लोग सावधानी बरतें..डरें नहीं, हौसले से यह जंग जीती जा सकती है। इसीलिए कोरोना से आजाद होने वाले हर शख्स उसी जोरशोर से स्वागत का हकदार है, जिस तरह बीते रोज बोदला की नीता शिवहरे का स्वागत किया गया।
सिकंदरा-बोदला रोड स्थित लड्डू वाली गली मे रहने वाली 32 वर्षीय श्रीमती नीता शिवहरे पत्नी श्री गौरव शिवहरे बीती रात करीब नौ बजे गली के बाहर जैसे ही एंबुलेंस से उतरीं, कालोनी वालों ने शंख बजाकर उनका स्वागत किया और तालियां की गड़गड़ाहट के साथ उन्हें उनके घर तक पहुंचाया। घर मे नीता ने मंदिर के आगे नतमस्तक होकर ईश्वर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। नीता शिवहरे का कहना है कि अब मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं, और मेरे लिए यह नई जिंदगी में कदम रखने जैसा है। मै भगवान का धन्यवाद करती हूं कि मेरे परिवार में सभी सही सलामत है, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
नीता शिवहरे को बीती 26 मई को कोरोना डिटेक्ट हुआ था। उन्हें पहले जुकाम हुआ, फिर गंध का अहसास खत्म होने जैसे कोरोना के लक्षण सामने आने लगे। इस पर परिवार के लोग उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए जहां उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट के पॉजिटिव आते ही अस्पताल प्रशासन ने उन्हें एसएन मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया, जहां वह 17 दिन रहीं। पति गौरव शिवहरे औऱ 5 साल के बेटे शिवा के बिना इतना अरसा काटना आसान नहीं था। लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति और ईश्वस पर विश्वास ने उन्हें हौसला दिया। इस दौरान पति गौरव गुप्ता अपने मामा सत्य प्रकाश शिवहरे लालाभाई (श्रीराम कोल्डड्रिंक्स) के साथ नियमित रूप से एसएन प्रशासन से मिलकर उनका हाल-चाल लेते रहे। 17 दिन बाद 12 जून को नीता की कोरोना जांच निगेटिव आई, जिसके बाद प्रशासन ने ही एंबुलेंस से उन्हें उनके घर पहुंचाया।
घर में पति गौरव गुप्ता के साथ ही देवर सौरभ गुप्ता, देवरानी कविता गुप्ता, ममिया ससुर सत्यप्रकाश गुप्ता लालाभाई, उनकी पत्नी श्रीमती लवी गुप्ता के साथ ही पड़ोस में रहने वाले सुभाष शर्मा, शलेंद्र शर्मा, प्रेमचंद्र शर्मा, मंजू शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, कांग्रेस नेत्री पारूल शर्मा, धीरज आदि ने उनके स्वागत किया। सुभाष शर्मा ने शंख बजाकर कोरोना पर नीता की विजय का शंखनाद किया।
Leave feedback about this