—शोक सूचना..
हमारे प्रिय श्री मुकेश शिवहरे पुत्र स्व. श्री सतीशचंद्र शिवहरे (निवासी 13/313, गुजराती पाड़ा, नाई की मंडी, आगरा) का देहावसान आज मंगलवार दिनांक 28.07.2020 को हो गया है। उनकी आर्थिव देह का अंतिम संस्कार पूर्वाहन 12 बजे ताजगंज स्थित विद्युत शवदाहगृह पर होगा।
शोकाकुलः
मुन्नी देवी (मां),
ऊषा शिवहरे (पत्नी), दीक्षा, प्रिया (पुत्री), कार्तिक (पुत्र)
राजेश-पुष्पा (अनुज-अनुजवधु), कृष्णा (भतीजा), निधि (भतीजी)
जूली-विनोद (बहन-बहनोई)
गोपाल दास शिवहरे, मोहन शिवहरे, सीमंत साहू, सोम साहू (चाचा)
योगेश ‘भुल्लन’, सदीप, मयंक (चचेरे भाई)
Leave feedback about this