शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर के बहुप्रतीक्षित शिलान्यास का जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में एक कार्यक्रम युवा सामाजिक कार्यकर्ता सत्यप्रकाश शिवहरे ‘लाला’ की ओर से बोदला में आयोजित किया गया। समारोह में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किए गए। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी की गई और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बोदला के बैनर तले यह कार्यक्रम सत्यप्रकाश शिवहरे ने अपने प्रतिष्ठान ‘श्रीराम कोल्ड ड्रिंक्स’ पर आयोजित किया जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। विशेष रूप से आमंत्रित अथिति युवा कांग्रेस नेता सुगम शिवहरे ‘लल्लू’ ने भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
सुगम शिवहरे ने इस अवसर पर कहा कि 500 वर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्णय ने राम मंदिर अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया गया है, जो प्रत्येक देशवासी के लिए हर्ष का विषय है। पूजन के पश्चात सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को प्रज्ज्वलित दीपकों से सजाया। इसके बाद सभी ने मिलकर आतिशबाजी की। इस दौरान दुकानदारों और राहगीरों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य आयोजक और संगठन के कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। सत्यप्रकाश शिवहरे ने कहा कि भगवान राम हर भारतवासी के रोम-रोम में रचे-बसे हैं, वह हमारे आदर्श हैं। मुझे विश्वास है कि आज ‘श्रीराम कोल्ड-ड्रिंक्स’ में भगवान श्रीराम के आनंद में भाग लेने वाले सभी बंधुओं पर राम की कृपा बनी रहेगी।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बोदला के अध्यक्ष भरत मित्तल, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, सचिव सोनू वर्मा, मंत्री त्रिलोकचंद्र गर्ग, ओमी वर्मा, डा. गौरव गंगवार, आशु शिवहरे, श्रीमती लवी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Leave feedback about this