January 12, 2026
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

Breaking News..भिंड के अपह्त कारोबारी प्रेमकिशोर शिवहरे को अटेर में छोड़ भागे बदमाश

शिवहरेवाणी नेटवर्क  
भिंड। 
भिंड के युवा कपड़ा कारोबारी प्रेम किशोर शिवहरे के अपहरण के सनसनीखेज मामले में अच्छी खबर है। वारदात के 15 घंटे बाद रविवार शाम को अपहरणकर्ता प्रेमकिशोर के अटेर क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव के पास छोड़ कर फरार हो गए। भिंड के एसपी  मनोज कुमार सिंह के मुताबिक, मामले में आरोपियों को ही जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। रात समाचार लिखे जाने तक, पुलिस प्रेमकिशोर से पूछताछ कर रही है जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। खास बात यह है कि अपहरणकर्ता टवेरा गाड़ी से पुलिस की वर्दी में आए और व्यापारी को गाड़ी में डाल कर ले गए थे। रविवार देर शाम को प्रेमकिशोर के मिलने की खबर से परिजनों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के मुताबिक, श्री राधाकृष्ण शिवहरे के पांच पुत्रों में सबसे छोटे प्रेम किशोर शिवहरे (30 वर्ष) की वीरेंद्रनगर स्थित अपने घर से कुछ दूरी पर कपड़े की दुकान हैं। हाल ही उन्होंने नगर में एक होटल भी खोला है। शनिवार रात 8 बजे प्रेम किशोर अपनी दुकान बंद करके घऱ जा रहे थे। वीरेंद्र नगर के पास मुख्य सड़क पर अज्ञात बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। घटनास्थल नगर पालिका से बमुश्किल सौ मीटर की दूरी पर है। 
प्रत्यक्षदर्शियो ने प्रेम किशोर शिवहरे के अपहरण की सूचना परिजनों को दी। उनके मुताबिक, एक टवेरा गाड़ी काफी समय से प्रेमकिशोर के घर की तरफ मुड़ने वाली सड़क के किनारे खड़ी थी। रात आठ बजे प्रेम कुमार जैसे ही गाड़ी के नजदीक पहुंचे, दो लोगों ने फिल्मी स्टाइल में प्रेम कुमार को गाड़ी के अंदर खींच लिया और गाड़ी दौड़ा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश पुलिस की वर्दी में थे। 
थाना कोतवाली सिटी के अंतर्गत हुई इस वारदात की जानकारी मिलते ही नगर में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर गाड़ी शास्त्री चौराहे से कुम्हरौआ गांव की तरफ जाती दिखाई दी। 
 

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video