शिवहरेवाणी नेटवर्क
गोरखपुर।
गोरखपुर के गोलाबाजार कसबे के डाक्टर अशोक जायसवाल के इंजीनियर पुत्र पीयूष जायसवाल डिप्टी कलक्टर बन गए हैं। बीते दिनों घोषित यूपीपीसीएस-2018 के रिजल्ट में पीयूष जायसवाल ने 82वीं रैंक हासिल की है। खास बात यह है कि पीयूष ने यह कामयाबी पहले ही प्रयास में हासिल की है। जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर गोलाबाजार में पीयूष के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जायसवाल समाज ने पीयूष की कामयाबी पर हर्ष व्यक्त किया है।
पीयूष ने ककरही के आनंद विद्यापीठ से 2006 में हाईस्कूल और 2008 में इंटरमीडियेट किया जिसके बाद यूपीटीयू की परीक्षा उत्तीर्ण कर गाजियाबाद से इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन से बीटेक किया। 2016 में पीयूष ने आईआईटी जोधपुर से एमटेक किया। यहां पढ़ाई के दौरान पीयूष ने ‘परिवर्तन’ नाम का एक एनजीओ ज्वाइन किया, जो सुदूर गांवों में साक्षरता और सेनीटेशन जैसे मुद्दों पर काम करती थी। इस दौरान पीयूष लोगों से मिलते थे, कई बार बड़े प्रशासनिक अधिकारियों से भी मिलकर गांवों के इश्यूज पर बात करते थे। इस काम ने पीयूष के जीवन की धारा ही बदल दी और उन्होंने लोकसेवा में जाने का मन बना लिया।

एमटेक करने के बाद पीयूष को प्रसार भारती दूरदर्शन केंद्र जालंधर में ब्रॉडकास्टिंग इंजीनियर के पद पर नियुक्ति मिली। यहां नौकरी के दौरान उन्होंने यूपीपीसीएस की तैयारी की। सोशल वर्क को अपना सब्जेक्ट चुना। और, पहले ही प्रयास में शानदार कामयाबी हासिल की। पीयूष अपनी सफलता का श्रेय बहन प्रियंका जायसवाल को देते हैं, जिन्होने इसके लिए उन्हें प्रेरित किया।










Leave feedback about this