..उठावनी सूचना…
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूज्य पिताजी श्री रामबाबू शिवहरे पुत्र स्व. श्री बद्रीप्रसाद शिवहरे (भदरौली वाले) का स्वर्गवास सोमवार दिनांक 12.10.2020 को हो गया है। उठावनी बुधवार दिनांक 14.10.2020 को सायं 3 से 4 बजे तक मंदिर श्री दाऊजी महाराज, सदरभट्टी चौराहा, आगरा पर होगी।
शोकाकुलः
सियाराम शिवहरे एडवोकेट-शकुंतला, हरिओम शिवहरे-कांति (पुत्र-पुत्रवधु), राधेश्याम शिवहरे (पुत्र)
मुन्नालाल शिवहरे-कुसुम, राजवीर शिवहरे-डिंपल (भतीजे- बहू)
मनोज-कल्पना, संजय-कल्पना, दिलीप-अंजू, अनूप-रश्मि, अमित-सपना, अमर-गीता, भूल्ला-सोनम (नाती-नतबहू)
गौरव, लक्की, संदीप (नातीगण), पूनम-चंचल (नातिनी-दामाद), भाखा (नातिनी),
एकांश, रिहांश, कनिष्क (प्रपौत्र), परी (प्रपौत्री), कृष्णा (धेवता), रती (धेवती) एवं समस्त शिवहरे परिवार।
संपर्कः-9837328951, 9557694331
निवासः-10, पंचवटी, विनय नगर, बोदला, आगरा
प्रतिष्ठानः-
मै. केएनपी एसोसिएट
मै. त्रिमूर्ति एसोसिएट
मै. कृष्णा शेयर एंड सिक्योरिटी
———————
शिवहरे वाणी नेटवर्क
आगरा।
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं दाऊजी मंदिर समिति के सचिव श्री सियाराम शिवहरे एडवोकेट के पिता श्री रामबाबू शिवहरे (भदरौली वाले) का आज सोमवार देर शाम को निधन हो गया है। वह 96 वर्ष के थे। उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार दिनांक 13.10.2020 को सुबह 9 बजे उनके निवास 10, पंचवटी, विनय नगर, बोदला आगरा से विद्युत शवदाहगृह के लिए प्रस्थान करेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शोकाकुल परिवारः-
सियाराम शिवहरे एडवोकेट, हरिओम शिवहरे, राधेश्याम शिवहरे (पुत्रगण)
मुन्नालाल शिवहरे, राजवीर शिवहरे (भतीजे)
संजीव शिवहरे, दिलीप शिवहरे, मनोज शिवहरे, अनूप शिवहरे, अमित शिवहरे, अमर शिवहरे, मोनू शिवहरे, गौरव, लक्की (पौत्रगण)
Leave feedback about this