ग्वालियर।
प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं समाजसेवी पंकज गुप्ता ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। आप हाईकमान से टिकट लेकर लौटे पंकज गुप्ता का कलचुरी महासंघ ग्वालियर के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया, और उन्हें मजबूती से चुनाव लड़ाने का संकल्प जताया। पंकज गुप्ता कलचुरी समाज के गुलहरे उपवर्ग से आते हैं।
बता दें कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल काफी पहले से ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में पार्टी को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे थे। इसी लिहाज से बीते जुलाई माह में उन्होंने ग्वालियर में एक जनसभा की थी। आप से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों ने शिवहरेवाणी को बताया कि ग्वालियर दक्षिण सीट पर पार्टी को एक ऐसे कैंडीडेट की तलाश थी जो क्षेत्र में सेवा कार्यों से आम जनता के बीच लोकप्रिय होने के साथ ही आर्थिक रूप से इतना सक्षम भी हो, कि भाजपा के धनबल का मुकाबला कर सके। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी हाईकमान ने इस लिहाज से पंकज गुप्ता को सबसे उपयुक्त कैंडीडेट पाया था। इधर, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ग्वालियर दक्षिण सीट पर पंकज गुप्ता को टिकट देकर भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाहा की मुसीबत को और बढ़ा दिया है। पार्टी के अंदर अनूप मिश्रा गुट के असंतोष से उनकी स्थिति पहले से ही खराब हो रही थी। वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है कि पंकज गुप्ता के कैंडीडेट बबने से कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों को नुकसान हो सकते हैं। उनका कहना है कि चुनाव में हार-जीत के पीछे कई फेक्टर होते हैं, पंकज गुप्ता चुनाव जीतें या नहीं जीते लेकिन इतना तो तय है कि उनके आने से ग्वालियर दक्षिण का चुनावी मुकाबला काफी रोचक हो गया है।
55 वर्षीय पंकज गुप्ता एक सफल उद्योगपति होने के बावजूद सामाजिक क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते हैं। खासकर गरीब, मजदूर औऱ वंचित वर्ग के लिए उनके सेवाकार्यों की लंबी फेहरिस्त है। निर्धन वर्ग के मरीजों को बेहतर उपचार सुलभ कराने में योगदान के तौर पर वह हर साल रेडक्रास सोसायटी को बड़ा फंड डोनेट करते हैं। हर साल कड़ाके की सर्दी में जरूरतमंदों को कंबल वितरण कराते हैं। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका खास योगदान रहा है। दरअसल पंकज गुप्ता ने एक शिक्षक के रूप में ही अपना करियर शुरू किया था और सागनर जिले के बादा में दीनदयाल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल के रूप में कार्य करने के दौरान 13 वर्षों में उन्होंने 5000 से अधिक गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलवाई। वह वर्ष 2009 से श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की दुकानदार कल्याण सेवा समिति के संरक्षक बनते आ रहे हैं।
कलचुरी महासंघ ग्वालियर के अध्यक्ष सतीश जायसवाल ने पंकज गुप्ता को प्रत्याशी बनाए जाने के लिए आम आदमी पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कलचुरी समाज से उनका भरपूर समर्थन करने का अनुरोध किया है। जायसवाल ने बताया कि महासंघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य चुनाव के दौरान पूरी निष्ठा और मेहनत से पंकज गुप्ता के लिए पूरी शिद्दत से काम करेंगे और समाज के लोगों से मिलकर पंकज गुप्ता के लिए समर्थन जुटाएंगे। बता दें कि हाल ही में कलचुरी महासंघ ग्वालियर ने पंकज गुप्ता को अपने संगठन का संरक्षक मनोनीत किया था। बीते रोज पंकज गुप्ता जैसे ही दिल्ली से लौटे, कलचुरी महासंघ ग्वालियर के पदाधिकारियों ने उनके निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और जीत के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
पंकज गुप्ता मूल रूप से दतिया के भांडेर के रहने वाले हैं। उनके पिता स्व. श्री वेदप्रकाश गुप्ता भांडेर के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में लेक्चरर थे। पंकज गुप्ता ने ग्वालियर की जीवाजी यूनीवर्सिटी से बीएससी (मैथ्स) और झांसी की बुंदेलखंड यूनीवर्सिटी से एमएससी (मैथ्स) किया। वह एक सफल कांट्रेक्टर, उद्योगपति और बिजनेस हैं। उनकी फर्म मैसर्स पीकेजी ने कई शानदार प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। वह ट्रांसफार्मर और डीजल इंजन के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम हैं। भिंड के मालनपुर में उनकी कंपनी पीआरजी का बड़ा कारखाना है जहां ट्रांसफार्मर और डीजल इंजन बनाए जाते हैं। उनकी पीकेजी मशीनरी के नाम से एक अन्य फर्म भोपाल में फेस मास्क और ऐसे अन्य उत्पाद बनाती है जो बेहतर पर्यावरण और स्वच्छता के लिहाज काफी उपयोगी होते हैं। वह ग्वालियर में गोले का मंदिर के निकट अमलतास कालोनी में पत्नी श्रीमती रीना गुप्ता और पुत्र प्रतीक कुमार गुप्ता के साथ निवास करते हैं। उनका एक अस्थायी निवास भोपाल मे कोलार रोड पर भी है।
Leave feedback about this