November 23, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

आगरा में सफल परिचय सम्मेलन के लिए आप सबका आभार..शुक्रिया…thankyou

आगरा।

देख ज़िंदाँ से परे रंग-ए-चमन जोश-ए-बहार

रक़्स करना है तो फिर पाँव की ज़ंजीर न देख

कुछ इसी हौसले के साथ, ‘हां’ और ‘ना’ की दुविधा के लंबे सिलसिले को तोड़ते हुए…23 साल बाद आगरा में वैवाहिक परिचय सम्मेलन कराने के अपने इरादे को हमने 19 नवंबर को अंजाम तक पहुंचा ही दिया। आयोजन की सफलता और असफलता को लेकर हम अपनी ओर से कोई दावा नहीं करते। लेकिन, हमारे मुअज्जिज़ मेहमानों और अभिभावकों की शानदार प्रतिक्रियाओं से हम उत्साहित है। सूरसदन प्रेक्षागृह में आगरा और आगरा से बाहर के 500 से अधिक अभिभावकों की अपने विवाहयोग्य बच्चों के साथ उपस्थिति और समाज की नामचीन हस्तियों की मंच पर मौजूदगी के बीच 50 से अधिक रिश्तों पर बातचीत शुरू होना, 3 रिश्ते सूरसदन में ही तय होना और कार्यक्रम में विमोचित स्मारिका ‘शिवहरेवाणी परिचय’ के माध्यम से अब कई रिश्तों पर बातचीत का चलना… ये आंकड़े अपने आपमें आयोजन की सार्थकता बयान करते हैं।

हम (शिवहरेवाणी) परिचय सम्मेलन से जुड़ी इन तमाम अच्छी प्रतिक्रियाओं और शुभ-सूचनाओं को शिवहरे समाज, आगरा को समर्पित करते हैं, जिसने अपने एकजुट सहयोग ने शिवहरेवाणी को वह शक्ति दी कि इतना बड़ा आयोजन संभव हो सका। हम हृदय से आभारीं है हमारे आदरणीय विधायक श्री विजय शिवहरे (सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश) के, जिनके सक्रिय मार्गदर्शन और तत्पर सहयोग ने हमारी राह की कई मुश्किलों को आसान कर दिया, कई बड़ी व्यवस्थाओं और जिम्मेदारियों को अपने कंधे पर लिया। आभार हमारे प्रतिष्ठित मेहमानों का जिन्होंने हमारे निमंत्रण को वरीयता दी, लंबी यात्रा कर आगरा आए और परिचय सम्मेलन के मंच को अपनी उपस्थिति से गरिमा प्रदान की। और, हमें सबसे अधिक उपकृत किया है उन अभिभावकों ने, जो उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, बिहार आदि प्रदेशों के विभिन्न जिलों, गांव-कस्बों से अपने विवाहयोग्य बच्चों के साथ लंबे रास्ते तय कर आगरा में सूरसदन आए और परिचय सम्मेलन को सार्थकता प्रदान की।

अतिथियों ने आयोजन को प्रदान की गरिमा

यह कम बड़ी बात नहीं कि हमारे मुख्य अतिथि श्री रविंद्र जायसवाल (स्टांप एवं पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, उ.प्र. सरकार) पूर्वांचल की पारंपरिक छठ-पूजा की व्यस्तताओं में से समय निकालकर वाराणसी से आगरा का लंबा रास्ता तय कर हमारे बीच पहुंचे, और कार्यक्रम में करीब डेढ़ घंटे की अपनी उपस्थिति से हमें अनुग्रहीत किया। भोपाल से प्रख्यात शिक्षाविद एवं समाजसेवी श्री जयनारायण चौकसेजी के पास सहस्रबाहु जयंती समारोह के देशभर से निमंत्रण आए थे, लेकिन उन्होंने भी शिवहरेवाणी के निमंत्रण को प्राथमिकता देकर शिवहरेवाणी और शिवहरे समाज आगरा को सम्मानित किया। जयपुर से वरिष्ठ समाजसेवी श्री शिवचरण हाडाजी भी तमाम व्यक्तिगत मुश्किलों के बावजूद आगरा आए। बांदा से पूर्व विधायक श्री राजकुमार शिवहरे एवं समाजसेवी श्री शिवविशाल शिवहरे ने भी हमारे निमंत्रण का मान रखा। ग्वालियर से शिवहरे समाज के अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, श्री रघुवीर राय, श्री धर्मवीर राय, कलचुरी महासंघ के अध्यक्ष श्री सतीश जायसवाल, कलचुरी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल के भी हम आभारी हैं। धौलपुर से शिवहरे समाज के अध्यक्ष श्री रवि शिवहरे और बाड़ी से वरिष्ठ समाजसेवी श्री भगवान स्वरूप शिवहरे ने अपने टीम के साथ उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। समाज के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले मुरैना शिवहरे समाज के अध्यक्ष एवं दैनिक हिंदुस्तान एक्सप्रेस के प्रधान संपादक श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे के हम हमेशा आभारी रहेंगे। कैलारस से शिवहरे समाज के अध्यक्ष श्री बृजेश शिवहरे और जौरा से श्री भगवती प्रसाद शिवहरे एवं पूर्व नगर पालिका चेयरमैन श्री लक्ष्मण शिवहरे ने भी अपनी टीम के साथ उपस्थित होकर कार्यक्रम मे चार चांद लगाने का काम किया। फिरोजाबाद से शिवहरे समाज एकता समिति के अध्यक्ष श्री कमल गुप्ता एडवोकेट ने भी मंच को शोभा बढ़ाई। दिल्ली से अखिल भारतीय कलार, कलाल, कलवार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री किशोर भगत भी हमारे आग्रह को स्वीकार सपत्नीक पहुंचे, और हमें अपना आतिथ्य प्रदान किया। आप सभी अतिथियों के हम हृदय से आभारी हैं। परिचय सम्मेलन के मंच को गरिमा प्रदान करने के लिए श्री सुभाषचंद्र शिवहरे (पूर्व ट्रांसपोर्ट कमिश्नर), दाऊजी मंदिर के पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर के पूर्व अध्यक्ष श्री विनय गुप्ता, दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री विजनेश शिवहरे, एवं राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता को भी धन्यवाद।
विशेष आभार वृंदावन से पधारे स्वामी हरिहर दासजी महाराज का, जिन्होंने मंच से कलचुरी समाज के आराध्य भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपनी ओजस्वी संदेश प्रसारित किया। आध्यात्मिक क्षेत्र में वह कलचुरी समाज के एक सशक्त प्रतिनिधि हैं जो वेदों-पुराणों और अन्य धार्मिक ग्रंथों को सरल हिंदी व अंग्रेजी में अनुवादित कर चुके हैं। हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी भाषा के प्रकांड विद्वान स्वामी श्री हरिहरदास जी महाराज को पद्मश्री की अनुशंसा कई विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति और अऩ्य सामाजिक व धार्मिक मंच सरकार से कर चुके हैं।

इनके सहयोग ने प्रदान की शक्ति

आगरा की दोनों धरोहरों दाऊजी मंदिर और राधाकृष्ण मंदिर की प्रबंध समितियों के सहयोग को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री विजनेश शिवहरे और राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने आयोजन से जुड़ी एक-एक तैयारी पर अपनी नजर रखी और जरूरी मार्गदर्शन प्रदान किया। दाऊजी मंदिर के पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान स्वरूप शिवहरे, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति के चेयरमैन श्री केके शिवहरे, श्री धर्मेश शिवहरे, रामसिया श्री विकास गुप्ता, श्री रिषीरंजन शिवहरे, श्री रवि गुप्ता (ए टु जेड), श्री अशोक कुमार शिवहरे अस्सो भाई, श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे, श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), श्री संतोष कुमार गुप्ता, श्री मुकुंद शिवहरे, श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई, श्री रवि शिवहरे (सिकंदरा), श्री वीरेंद्र गुप्ता (शिवहरे) एडवोकेट, श्री राजेंद्र शिवहरे राजे, श्री तरुण गुप्ता बॉबी, श्री सियाराम शिवहरे एडवोकेट, श्री बृजमोहन शिवहरे (मोहन प्रिंटिंग प्रेस), श्री मुन्नालालजी शिवहरे, श्री सतीश शिवहरे (नीरव निकुंज, सिकंदरा), श्री धीरज शिवहरे एवं श्री नीरज शिवहरे (त्रिमूर्ति ग्राफिक्स), श्री विजय पवैया, श्री विनय शिवहरे (आर्चीज गैलरी), आशीष शिवहरे आशु (होटल टूरिस्ट), युवा भाजपा नेता श्री गौरव गुप्ता, श्री प्रमोद शिवहरे, श्री सुशील शिवहरे (बबलू), श्री सुनील शिवहरे (पप्पू), श्री हरीश शिवहरे (गुड़ियल), श्री सत्यप्रकाश शिवहरे लाला भाई (श्रीराम कोल्डड्रिंक्स), श्री विकास गुप्ता शिवहरे, श्री राजीव शिवहरे (ताजगंज) के भी हम आभारी है, जिनके सहयोग ने शिवहरेवाणी को शक्ति प्रदान की।

इनके सक्रिय सहयोग से संभव हुआ परिचय सम्मेलन

सक्रिय सहयोग के लिए श्री विजनेश शिवहरे, श्री अरविंद गुप्ता, रामसिया श्री विकास गुप्ता, श्री रवि शिवहरे (बॉबी भाई), श्री रिषी शिवहरे, श्री रवि गुप्ता (ए टु जेड), श्री उमंग शिवहरे (होटल मोती पैलेस), श्री अशोक शिवहरे (अस्सो भाई), श्री कुलभूषण गुप्ता रामभाई, श्री सत्यप्रकाश शिवहरे लालाभाई (श्रीराम कोल्डड्रिंक्स) के साथ युवा टीम श्री अंकित शिवहरे, श्री हिमांशु शिवहरे, श्री विकास शिवहरे विक्की का भी हम आभार व्यक्त करना चाहते हैं।

और अंत में…

आभार की इस श्रृंखला में अगर मैं अपने साथी, शिवहरेवाणी के फोटो एडीटर श्री अमित शिवहरे का उल्लेख न करूं तो यह उनके साथ बहुत नाइंसाफी होगी। अमित शिवहरे ने इस पूरे आयोजन में मेरे कंधे से कंधा मिलाकर, टांग से टांग बांधकर दिन-रात मेहनत की है। खासकर आखिरी 72 घंटों में अमित शिवहरे ने बिना पलक झपके तमाम इंतजामों को जिस तत्परता के साथ अंजाम दिया, उसे कम से कम मैं तो कभी भुला नहीं सकता। उनके इस योगदान के लिए आभार के शब्द नहीं हैं मेरे पास। अंत में, मैं शिवहरेवाणी की ओर से देश के कोने-कोने में मौजूद कलचुरी समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करना चाहूंगा जो www.shivharevaani.com को पढ़ते हैं, उसे पसंद करते हैं, विचारों और समाचारों का योगदान करते हैं। आप इसी तरह जुड़े रहिये, शिवहरेवाणी आपकी सेवा में हमेशा हाजिर रहेगी।
-सोम साहू (संपादक, शिवहरेवाणी)

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video