November 1, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
करियर

मंडला के आनंद कुमार राय बने डिप्टी एसपी; MPPSC-2019 परीक्षा में बड़ी कामयाबी; पहले लेखा अधिकारी पर हुआ था चयन

मंडला।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की राज्य सेवा परीक्षा-2019 में मंडला के आनंद कुमार राय का चयन पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर हुआ है। 26 दिसंबर की देर रात रिजल्ट जारी होने के बाद से उनके घर पर बधाई देने के लिए रिश्तेदारों और मित्रों का तांता लगा हुआ है। बता हैं कि एमपीपीएससी-2020 की परीक्षा में आनंद कुमार राय का चयन लेखा अधिकारी के पद पर हुआ था।
मंडला जिले की नैनपुर तहसील के गांव सालीवाड़ा निवासी 29 वर्षीय आनंद कुमार राय को इस परीक्षा में सफलता का पूरा यकीन था और लेखा अधिकारी पद पर चयन होने के बाद शिवहरेवाणी से बातचीत में उन्होंने यह भरोसा जता भी दिया था। होनहार, मेहनती और प्रण के पक्के आनंद कुमार राय ने 2015 में इंदौर के मैडिकेप कालेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग (बीई) करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। वह दो बार यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई कर मुख्य परीक्षा दे चुके हैं। यूपीएससी की असिस्टेंट कमांडेंट की लिखित परीक्षा दो बार क्वालीफाई कर इंटरव्यू में पहुंचे लेकिन अंतिम चयन नहीं हो सका। इसके बाद 2019 में भी उन्होंने एमपीपीएससी की परीक्षा दी थी जिसका परिणाम अब घोषित हुआ है, जबकि उसके बाद दी 2020 की परीक्षा का अंतिम परिणाम पहले ही घोषित हो चुका है जिसमें उनका चयन लेखा अधिकारी के पद पर हुआ था। आनंद कुमार राय ने अपनी शुरुआती शिक्षा सालीवाड़ा गांव के ही ग्रामीण शासकीय स्कूल से की। उनके पिता श्री सुशील कुमार राय पेशे से किसान होने के साथ ही मैटेरियल सप्लाई और जेसीबी मशीन का काम भी करते हैं। उनकी माताजी श्रीमती अंजना राय गृहणी हैं जिन्होंने बच्चों की पढ़ाई को हमेशा प्राथमिकता दी। यही वजह है कि आनंद कुमार राय जब तीसरी कक्षा में थे, तब परिवार ने बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए नैनपुर तहसील शिफ्ट होने का निर्णय किया। नैनपुर के एक कालेज से इंटरमीडियट करने के बाद आनंद कुमार राय ने इंदौर के मैडिकेप कालेज से बीई (मैकेनिकल इंजीनयरिंग) की पढ़ाई की।


आनंद कुमार राय अपने माता-पिता को ही अपनी प्रेरणा मानते हैं और उन्हीं को श्रेय भी देते हैं। साथ ही अपनी सफलता पर हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिसने कभी न कभी, कहीं न कहीं उनकी कोई भी छोटी-बड़ी मदद की। वह अपनी सफलता में तीनों बहनों को भी शरीक मानते हैं जिन्होंने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया। आनंद कुमार राय की बड़ी बहन श्रीमती रुचि राय एमसीए शिक्षित हैं और नोएडा में अपने पति संदीप राय के साथ रहती हैं जो एक कंपनी में एचआर मैनेजर हैं। छोटी बहन श्रीमती दीक्षा राय बीटेक हैं और विप्रो में काम करती हैं, जबकि उनके पति श्री राहुल सूर्यवंशी आईआईटी खड़गपुर से बीटेक हैं और कोंगनिजेंट कंपनी में हैं। फिलहाल दोनों सिवनी में अपने घर रहकर ‘वर्क फ्रॉम होम’ कर रहे हैं। सबसे छोटी बहन दिव्या राय सीए कर रही है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video