August 1, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
खबरे जरा हटके समाचार

डिप्टी कमिश्नर गणेश जायसवाल के राम भजन ने मचाई धूम; रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन यूट्यूब पर जारी किया भजन; खुद ही लिखा और गाया

शिवपुरी।
मध्य प्रदेश के लोकप्रिय प्रशासनिक अधिकारी श्री गणेश कुमार जायसवाल ने अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अपनी आवाज में एक मधुर राम-भजन जारी किया है जिसे सोशल मीडिया पर बहुत लाइक किया जा रहा है। हौशंगाबाद संभाग के डिप्टी कमिश्नर श्री गणेश जायसवाल ने इस भजन की रिकार्डिंग शिवपुरी में कराई और रामलला की प्रतिष्ठा से एक दिन पहले इसे अपने यू-ट्यूब चैनल पर पोस्ट कर दिया।

श्री गणेश जायसवाल ने शिवहरेवाणी को बताया कि इस भजन को उन्होंने महज डेढ़ घंटे के अंदर लिखा था, और कुछ ही दिन में इसकी धुन तैयार कर शिवपुरी के एक स्टूडियो में इसकी रिकार्डिंग कराई। उन्होंने बताया कि अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर उन्होंने राम-भजन तैयार करनी का विचार किया था, और रामजी की कृपा हो गई।


बता दें कि हौशंगाबाद संभाग के डिप्टी कमिश्नर श्री गणेश कुमार जायसवाल लंबे समय तक शिवपुरी में तैनात रहे हैं जहां उनकी छवि एक तेजतर्रार अधिकारी के साथ ही कला और साहित्य प्रेमी के रूप में भी रही। संगीत में उनकी विशेष अभिरुचि है और कई मौकों पर सार्वजनिक मंचों पर अपनी गायकी का प्रदर्शन भी किया है। मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले गणेश कुमार जायसवाल ने कोरोना काल के दौरान लोगों को जरूरी ऐहतियातों के प्रति जागरूक करने के लिए फिल्मी गाने ‘बचना ऐ हसीनों..’ की पैरोडी पर एक गाना अपनी आवाज में रिकार्ड करवाया जिसे लेकर उनकी चर्चा पूरे देश में हुई। उस समय वह शिवपुरी में पोस्टेड थे। वह दो वर्ष शिवपुरी में रहे, और इससे पहले लगभग दो वर्ष कोलारस के एसडीएम भी रहे। शिवपुरी में पोस्टिंग के दौरान प्रदेश की तत्कालीन खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने गणतंत्र दिवस समारोह में उन्हें उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया था। यह सम्मान उन्हें नगर में भूमाफियाओं के खिलाफ बेखौफ कार्रवाई के साथ ही बीट समझौता समाधान प्रणाली को गांव-गांव जाकर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए दिया गया है।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने

    समाचार

    प्रथम पुण्य-स्मरणः स्व. श्री स्वतंत्र कुमार शिवहरे ‘लालाजी’

    शिक्षा/करियर, समाचार

    ग्वालियर के श्रेयस शिवहरे ग्लोबल बैंकिंग लीडर ‘citi’ के