ग्वालियर।
कलचुरी महासंघ ग्वालियर ने इस वर्ष बड़े स्तर पर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया, जिसके लिए आगामी दिनों में एक महा-बैठक बुलाई जाएगी। महासंघ ने यह घोषणा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान की। महासंघ की टीम ने शिवाजी पार्क स्थित चामुंडा माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट किया।
कलचुरी महासंघ ग्वालियर के महामंत्री श्री संजय शिवहरे ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी की दोपहर को महासंघ के सभी पदाधिकारी और महिला मंडल पदाधिकारी शिवाजी पार्क स्थित चामुंडा माता मंदिर पर एकत्र हुए, जहां सभी ने माता की पूजा अर्चना के बाद राष्ट्रीय ध्वज वंदन किया। सभी ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस और नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पदाधिकारियों के बीच एक संक्षिप्त परिचर्चा हुई जिसमें इस वर्ष एक बड़ा सामाजिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया। तय किया कि कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए जल्द ही एक बड़ी बैठक बुलाई जाएगी।
महासंघ के अध्यक्ष श्री सतीश जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम को फिलहाल गोपनीय रखा गया है, आगामी बैठक के बाद इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महासंघ के सभी पदाधिकारी अब महीने में एक बार आपस में बैठक कर संगठन के कार्यों की समीक्षा करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात सभी स्वल्पाहार एवं मिष्ठान ग्रहण किया।
कार्यक्रम में महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री भजनलाल राय, उपाध्यक्ष श्री संजय जायसवाल, श्री महेश जायसवाल, सचिव श्री प्रदीप जायसवाल, श्री विनय जायसवाल के अलावा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रेखा राय, महामंत्री श्रीमती भावना जायसवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती आकांक्षा जायसवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती रेनू शिवहरे, श्रीमती रानी जायसवाल, श्रीमती राजकुमारी शिवहरे, श्रीमती नीलू जायसवाल, श्रीमती स्वाति शिवहरे एवं श्रीमती मीना शिवहरे आदि उपस्थित रहे।
Leave feedback about this