November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

बड़े पर्दे पर भी चमका इंदौर का आद्विक जायसवाल; आज रिलीज हुई डेब्यू फिल्म ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दम्यान’

इंदौर।
‘टीवी और विज्ञापन की दुनिया के प्रतिभाशाली बाल अभिनेता अद्विक जायसवाल ने आज फिल्म जगत में भी अपना पहला कदम रख लिया है। उनकी डेब्यू फिल्म ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दम्यान’ 31 मई को रिलीज हो गई है। सात साल के आद्विक ने फिल्म में “राजू’ का किरदार निभाया है जो नायक ‘छोटा भीम’ के ग्रुप का सदस्य है।
इंदौर के आद्विक जायसवाल वैसे तो लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘अगर तुम न होते’ में बाल भूमिका से घर-घर अपनी पहचान बना चुके हैं। ‘डेटॉल’ के विज्ञापन के चलतेसाल लोग उन्हें ‘डेटॉल ब्वॉय’ के तौर पर भी जानते है। आद्विक पांच साल की उम्र से काम कर रहे है और कैमरे के सामने जिस आत्मविश्वास के साथ अभिनय करते हैं, उससे बड़े पर्दे के निर्माता निर्देशकों को भी आकर्षित किया। इसी के चलते बॉलीवुड के डायरेक्टर राजीव चिलका ने अपनी फिल्म ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दम्यान’ के लिए सालभर पहले आद्विक के पेरेंट्स से संपर्क किया था।
आपको बता दें कि ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दम्यान’ मूलतः एक एनीमेटेड कार्टून फिल्म है जो वर्ष 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बड़ी कामयाबी हासिल की और बच्चे तो इसके किरदारों के दिवाने हो गए थे। फिल्म की सफलता ने राजीव चिलका को इसका फिल्म वर्जन तैयार करने को प्रेरित किया। फिल्म में अनुपम खेर और मकरंद देशपांडे जैसे दिग्गज कलाकारों के बीच आद्विक भी अपने अभिनय की छाप छोड़ते नजर आ रहे हैं। यह तो शुरुआत है, इस प्रतिभाशाली बाल कलाकार को अभी लंबा सफर तय करना है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video