November 21, 2024
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

जन्माष्टमी पर ‘अशोक वाटिका’ बना दाऊजी मंदिर; फूल-फलों की अदभुत सजावट ने श्रद्धालुओं का मन मोहा; मध्यरात्रि तक श्रद्धालुओं का रेला

आगरा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन संध्या पर आगरा में शिवहरे समाज की प्रमुख धरोहर दाऊजी मंदिर में प्राकृतिक फूलों और फलों से लकदक हरियाली अदभुत छटा बिखेर रही थी। ऐसे आकर्षक नजारे के बीच चांदी के हिंडोले में लड्डूगोपाल के दर्शनों ने भक्तों को निहाल कर दिया। शाम को शुरू हुआ श्रद्धालुओं के रेले ने मध्यरात्रि तक थमने का नाम नहीं लिया।

दरअसल यह दाऊजी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे और उनकी टीम की दो दिन की मेहनत का परिणाम ही था कि जन्माष्टमी की संध्या पर मंदिर की झलक देखते ही बन रही थी। मंदिर में नए तरह की सज्जा लोगों को इस कदर लुभा रही थी कि हर कोना उनके लिए सेल्फी प्वाइंट बन गया था। लोग कौतुहलवश पत्तियों के बीच लटके सेब, केले, नाशपाती, मक्का के भुट्टे आदि को छू-छूकर देख रहे थे कि वे असली हैं या आर्टिफिशियल। असली जानकर बच्चे चोरी-छिपे इन फलों को तोड़ने की कोशिश करते भी नजर आए। फव्वारे पर बर्फ से भगवान शिव की पिंडी तैयार की गई थी।

परिसर के शिवहरे भवन सभागार में अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे और उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारी अपने-अपने परिवारों के साथ समाजबंधुओं का स्वागत कर रहे थे। भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री विजय शिवहरे की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की। उनके साथ युवा नेता नीतेश शिवहरे व युवा भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम भी पहुंची। विधायक श्री विजय शिवहरे ने मंदिर में सजावट के इस नए आइडिया की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए पूरी कार्यकारिणी को बधाई दी।

रात 12 बजे बजते ही मंदिर के महंत रामू पंडितजी ने पूरे विधि-विधान के साथ मंदिर कार्यकारिणी से लड्डूगोपालजी का अभिषेक कराया। महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को चरणामृत, पंजीरी और लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर की साज-सज्जा अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे एवं अन्य पदाधिकारियों धर्मेंद्रराज शिवहरे, आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), संतोष कुमार गुप्ता, धर्मेश शिवहरे (स्टॉकएड एकेडमी), नवनीत गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, विजय शिवहरे (सिकंदरा), हरीश शिवहरे, मोतीलाल

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video