झांसी।
प्रतिष्ठित साहित्यकार एवं शिवहरे समाज झांसी के संरक्षक श्री निहालचंद शिवहरे के पिताजी श्री चतुर्भुज शिवहरे का निधन हो गया है। वह 98 वर्ष के थे, और 1984 में रेलवे वर्कशॉप झांसी से रिटायर होने के बाद से स्वस्थ जीवन जी रहे थे। सोमवार की रात वह रोज की तरह भोजन करने के बाद परिवारीजनों से बातचीत कर सोए थे। मंगलवार दिनांक 01.10.2024 की सुबह परिवारीजनों ने उन्हें चाय के लिए जगाया तो उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। रात किसी समय सोते में ही उनके प्राण-पखेरू उड़ चुके थे। उनकी अंतिम यात्रा शाम 4 बजे उनके सीपरी बाजार स्थित निवास से श्मशानघाट के लिए प्रस्थान करेगी।
शोकाकुल परिवारः-
निहालचंद शिवहरे, लक्ष्मीनारायण शिवहरे ‘अशोक शिवहरे’ (पुत्रगण)
विद्यादेवी-नरोत्तम लाल शिवहरे ‘ग्वालियर’ (पुत्री -दामाद)
दीपेश, गौरव, नितिन, अभिषेक, सनी (नातीगण)
एवं समस्त शिवहरे परिवार।
निवासः- 374, नानकगंज, सीपरी बाजार (होटल एंब्रोसिया के बगल में), झांसी।
संपर्कः- 9415949103; 9415948949; 9935419913; 8318926524; 9559225139
समाचार
झांसीः साहित्यकार व समाजसेवी श्री निहालचंद शिवहरे के पिताजी श्री चतुर्भुज शिवहरे का निधन; अंतिम यात्रा 1 अक्टूबर की शाम 4 बजे
- by admin
- October 1, 2024
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 year ago










Leave feedback about this