January 28, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वर चाहिए समाचार

‘कोई रेप की धमकी दे तो प्रतिकार मत करना..’, वीडियो में रो पड़ी ‘फरार’ रोशनी जायसवाल ; पति और भाई जेल में, अब कुर्की का नोटिस

वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में एक कलचुरी परिवार की बहू रोशनी कुशल जायसवाल मुसीबत में है। रेप की धमकी देने वाले भाजपा नेता को थप्पड़ मारना उसे इस कदर भारी पड़ गया कि उसके पति, भाई और उसकी टीम के पांच अन्य लोग जेल में हैं, रोशनी खुद 40 दिन से अपने नौ साल के बेटे विवान को लेकर छिपती भाग रही है, और अब अदालत में पेश न होने की वजह से कुर्की का नोटिस जारी कर दिया है।
सोशल मीडिया पर केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार के खिलाफ तीखे वीडियो पोस्ट करने वाली रोशनी कुशल जायसवाल की पहचान एक तेजतर्रार और उत्साही युवा कांग्रेस नेत्री की है, जो काशी की सड़कों पर अक्सर अपनी बुलेट से फर्राटा भरते नजर आती है। लेकिन बीते 40 दिन से वह बुरे हालात में है। लंबे समय बाद रोशनी जायसवाल ने बीते रोज अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो जारी किया जिसमें वह बहुत भयभीत और आशंकित नजर आ रही हैं और रोते हुए मदद की गुहार कर रही हैं।
आपको बता दें कि बीते 15 सितंबर को रोशनी जायसवाल अपने पति कुशल जायसवाल और समर्थकों के साथ लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के प्रेमचंद नगर में भाजपा नेता राजेश सिंह के जाकर उसे सरेआम थप्पड़ मारा था। रोशनी का आरोप था कि राजेश सिंह ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के साथ रेप की धमकी दी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके अगले ही दिन पुलिस ने राजेश सिंह की पत्नी की शिकायत पर रोशनी कुशल जायसवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद रोशनी अपने बेटे को लेकर फरार हो गई। अगले दिन पुलिस ने उसके पति कुशल जायसवाल, भाई और उसकी टीम के पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जो अब भी जेल में हैं। पुलिस रोशनी जयसवाल की तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. जिसके बाद वाराणसी कोर्ट ने उसे फरार घोषित करते हुए उसके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा करने का आदेश दे दिया।
रोशनी जायसवाल ने बीते रोज सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर सवाल किया कि क्या अपनी आबरू बचाने के लिए दुष्कर्म की धमकी देने वाले को थप्पड़ मारना इतना गलत हो गया कि मेरे परिवार को तहस-नहस कर दिया गया। उसने कहा कि मैं हर महिला से हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहती हूं कि आप अगर दुष्कर्म की धमकी झेल रही हैं तो आवाज मत उठाइयेगा। पति और घरवालों से कहिये हाथ में चूड़ी पहनकर बैठ जाएं, आवाज उठाएंगे तो जेल जाएंगे। वीडियो में आगे रोशनी कहती हैं कि आप सब से विनम्र निवेदन है कि मेरे फेसबुक आईडी पर जाइए और देखिए मैंने सिर्फ एक थप्पड़ मारा है। मेरे पति ने तो मारा भी नहीं है। बताइए आप सब क्या मेरे साथ इंसाफ हो रहा है। नौ साल के बेटे के साथ 40 दिन से भटक रही हूं। कृपया मेरी मदद कीजिए।
वीडियो आने के बाद कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर से मिला और घटना की सिलसिलेवार जानकारी देते हुए पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया। वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी वीडियो जारी कर इस मामले को लेकर यूपी में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर जमकर प्रहार किया।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
रोशनी कुशल जायसवाल को पहले भी फोन पर धमकियां मिल चुकी हैं। नवंबर,2021 में रोशनी जायसवाल को फोन पर गोली मारने की धमकी मिली थी जिस पर उन्होंने तत्कालीन पुलिस उपायुक्त से मुलाकार कर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। उनकी तहरीर पर भेलूपुर थाने में केस भी दर्ज किया गया था।
कौन है रोशनी कुशल जायसवाल
30 वर्षीय रोशनी कुशल जायसवाल एक पंजाबी अरोड़ा परिवार से हैं, उनका विवाह कलचुरी परिवार के कुशल जायसवाल से हुआ है। कुशल जायसवाल सोने-चांदी के कारोबारी हैं, जबकि रोशनी एक फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने एसएसआर एंटरटेनमेंट द्वारा 2018 में आयोजित सौंदर्य स्पर्धा में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता, इसी वर्ष उन्होंने पति के सहयोग से मानव सेवा के लिए एक अपना एनजीओ शुरू किया। इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने राजनीति में भाग लेना शुरू किया औऱ कांग्रेस से जुड़ गईं।
बेबाक टिप्पणियों के लिए चर्चित हैं रोशनी
रोशनी ने जनता से जुड़ी समस्याओं और मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक टिप्पणियों के चलते चर्चा में आ गईं। कांग्रेस नेती प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं अभियान’ को वाराणसी में उन्होंने आगे बढ़ाया। कोरोनाकाल में जरूरतमंद लोगों की सेवा में खुद सड़कों पर उतरीं और लोगों को भोजन, दवा, ऑक्सीजन, एंबुलेंस जैसी सेवाएं उपलब्ध कराईं।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video