आगरा।
आगरा के शिवहरे समाज ने दीपावली का पर्व बीतते ही अपने आराध्य देव भगवान राजराजेश्वर श्री सहस्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव की तैयारी तेज कर दी है। रविवार, 3 नवंबर को शिवहरे समाज आगरा के एक प्रतिनिधिमंडल ने लोहामंडी, जयपुरहाउस और मारुति एस्टेट में शिवहरे समाजबंधुओं के घरों पर जाकर उनसे ‘श्री सहस्रबाहु शोभायात्रा’ में सपरिवार भागीदारी करने का अनुरोध किया।
बता दें कि आगामी शुक्रवार 8 नवंबर को राजराजेश्वर श्री सहस्रबाहु अर्जुन के जन्मोत्सव पर शिवहरे समाज आगरा की ओर से एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। शोभायात्रा पूर्वाह्न 11 बजे वाल्मीकि वाटिका (सुभाषपार्क के सामने) से शुरू होकर धाकरान चौराहा होते हुए सदरभट्टी स्थित समाज की प्रमुख धरोहर दाऊजी मंदिर पर संपन्न होगी। कोशिश है कि कलचुरी समाज की एकता और शक्ति के प्रतीक भगवान राजराजेश्वर श्री सहस्रबाहु अर्जुन की शोभायात्रा में शिवहरे कलचुरी समाजबंधुओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो।
इस संबंध में दाऊजी मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री बिजनेश शिवहरे के नेतृत्व में समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों ने सुबह लोहामंडी क्षेत्र में शिवहरे समाजबंधुओं से उनसे घर जाकर संपर्क किया। श्री बिजनेश शिवहरे के साथ दाऊजी मंदिर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राज शिवहरे (कोषाध्यक्ष, उ.प्र. जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा), महासचिव श्री आशीष शिवहरे (जिज्ञासा पैलेस), कोषाध्यक्ष श्री संतोष कुमार गुप्ता, सचिव श्री वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विकास गुप्ता रामसिया, शिवहरे समाज एकता परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हिमांशु शिवहरे के साथ शिवहरेवाणी के संपादक श्री सोम साहू भी शामिल रहे। जनसंपर्क में लोहामंडी के वरिष्ठ समाजबंधु श्री रमन गुप्ता और श्री प्रमोद गुप्ता का सहयोग रहा। एक ही दिन में लोहामंडी, जयपुर हाउस और मारुति एस्टेट के कुछ इलाके को भी कवर किया गया।
समाजबंधुओं को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उनसे हमारे समाज के आराध्य देव भगवान राजराजेश्वर श्री सहस्रबाहु अर्जुन में पूर्ण आस्था और श्रद्धा रखते हुए सपरिवार भाग लेकर यात्रा की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में अधिक से अधिक समाजबंधुओं की उपस्थिति आगरा के शिवहरे समाज मे एकता व बंधुत्व भावना को मजबूत करेगी और निश्चय ही इससे समाज की प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। लोहामंडी के सभी समाजबंधुओं ने इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए शोभायात्रा में अपनी सपरिवार भागीदारी का आश्वासन दिया है। श्री बिजनेश शिवहरे ने बताया कि सोमवार, 4 नवंबर की सुबह 8 बजे आनंदपुरम, अलबतिया रोड और आसपास के इलाके में समाजबंधुओं से संपर्क किया जाएगा।
Leave feedback about this