- ‘दैनिक हिंदुस्तान एक्सप्रेस’ समाचार-पत्र के प्रधान संपादक श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे के पुत्र श्री विकास शिवहरे का विवाह गुना निवासी श्री रामेश्वर चौकसे की पुत्री सौ.का. अवनि चौकसे के साथ 10 दिसंबर 2024 को ग्वालियर के द एम्पायर रिसोर्ट में बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। विवाह समारोह में सामाजिक, राजनीतिक और कारोबारी जगत की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान हिंदू अध्यात्मिक गुरू, संत, लेखक और दार्शनिक स्वामी अवधेशानंद गिरीजी महाराज की उपस्थित खास रही, जो जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर भी हैं।
- स्वामी अवधेशानंद गिरीजी महाराज अपने विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे थे। विवाह स्थल पर उनके परम शिष्य श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे ने उनका स्वागत किया। इस दौरान श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे के भतीजे श्री नीरज शिवहरे और श्री राकेश शिवहरे (न्यायिक सदस्य, उपभोक्ता आयोग) समेत परिवार और समाज के अन्य लोग भी थे।
- चित्र में वरमाला के बाद स्टेज पर वर-वधु विकास शिवहरे एवं अवनि चौकसे को आशीर्वाद देते स्वामी अवधेशानंद गिरिजी महाराज।
- स्टेज पर स्वामी अवधेशानंद गिरिजी के साथ फोटो पोज देते वर-वधु चि. विकास शिवहरे एवं सौ.का. अवनि चौकसे, श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुरेखा शिवहरे, पुत्री श्रीमती दिव्यांगना गुप्ता, दामाद श्री चंदन गुप्ता, छोटी पुत्री सुश्री अंजलि गुप्ता और धेवता मास्टर सुमुख गुप्ता।
- स्टेज पर वर-वधु के साथ स्वामी अवधेशानंद गिरिजी महाराज, श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे, पूर्व डीजी पवन जैन, पूर्व आईजी आईपी कुलश्रेष्ठ व अन्य।
- विवाह समारोह में पहुंचे ग्वालियर के राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक और कारोबारी जगत के प्रतिष्ठित लोगों और कलचुरी समाजबंधु से उन्होंने मुलाकात की और आशीर्वाद प्रदान किया।
- स्वामी अवधेशानंद गिरिजी महाराज करीब तीन घंटे तक विवाहस्थल द एम्पायर रिसोर्ट में रहे जिसके बाद सभी से विदा लेकर ग्वालियर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर उन्हें विदा करने के लिए एयरपोर्ट तक आए।
- इधर स्वामी अवधेशानंद गिरिजी महाराज के विदा होने के बाद द एम्पायर रिसोर्ट में विवाह की रस्में चलती रहीं। चित्र में श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे की पुत्री श्रीमती दिव्यांगना गुप्ता और दामाद श्री चंदन गुप्ता दुल्हन सौ.का. अवनि चौकसे को उपहार प्रदान करते हुए।
- स्टेज पर दुल्हा-दुल्हन के साथ धमाल करते दूल्हे की बड़ी बहन श्रीमती दिव्यांगना गुप्ता और जीजू श्री चंदन राय, छोटी बहन सुश्री अंजलि गुप्ता।
- पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री सुरेश पचौरी किसी कारणवश विवाह समारोह में नहीं पहुंच सके थे, उन्होंने बाद में श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। चित्र में श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे के घर पहुंचकर उनके पुत्र श्री विकास शिवहरे को आशीर्वाद प्रदान करते श्री सुरेश पचौरी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र भेजकर श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे को बधाई देते हुए वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आकस्मिक व्यस्तता के चलते समारोह में नहीं पहुंच सके, उन्होंने श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे को फोन कर पुत्र के विवाह की बधाई दी।


Leave feedback about this