January 22, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
वुमन पॉवर समाचार

शिवहरे महिलाओं ने की एसएन में मरीजों की सेवा; खाद्य सामग्री के पैकेट भेंट किए, बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं

आगरा।
शिवहरे महिला मंडल की सदस्यों ने मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में एसएन मेडिकल कालेज जाकर मरीजों को भोजन सामग्री भेंट की। इस दौरान शिवहरे महिलाओं ने एसएन मेडिकल कालेज में मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।
बीते शनिवार को शिवहरे सशक्त महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कविता गुप्ता अन्य सदस्यों के साथ एसएन पहुंची, जहां एसएन में कार्यरत समाजसेवी सरजू गुप्ता ‘काके भाई’ ने सभी की अगवानी की और ईएनटी डिपार्टमेंट के चिकित्सकों से उनकी मुलाकात कराई। इसके बाद सभी महिलाएं एसएन मेडिकल कालेज परिसर में नई बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर गईं जहां ईएनटी के मरीज भर्ती किए जा जाते हैं। महिलाओं ने मरीजों को उनके बेड पर जाकर भोजन सामग्री के पैकेट्स भेंट किए, जिनमें मकर संक्रांति की परंपरा से जुड़ी तिल-गुड़ की गजक के साथ टोस्ट, मैगी, बिस्कुट, चिप्स, पानी की बोतल इत्यादि शामिल थे। इस दौरान महिलाएं करीब एक घंटे वार्ड में रहीं और मरीजों से बातचीत कर उनके बारे में जानकारी प्राप्त की, उन्हें बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं।
अध्यक्ष श्रीमती कविता गुप्ता ने बताया कि इंसान ही इंसान के काम आता है, हर पर्व का यही मैसेज है कि दूसरों के दुःख में शामिल हों, और अपनी खुशी में दूसरों को शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शिवहरे महिला मंडल इसी विचार और भावना से हर माह सेवा के उपक्रम करता है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने सरजू गुप्ता ‘काके’ भैया का विशे, आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह हमारे हर कार्यक्रम में जिस निस्वार्थ भाव से आगे बढ़कर सहयोग प्रदान करते हैं, वह हमें प्रेरित करता है।
इस दौरान अध्यक्ष कविता गुप्ता के साथ कंचन शिवहरे, सपना गुप्ता, शैलजा गुप्ता, गीता गुप्ता, दीपाली शिवहरे, सुनीता शिवहरे, भावना गुप्ता, रेखा शिवहरे, शिल्पी गुप्ता, उपासना शिवहरे आदि ने भाग लिया।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video