August 5, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

चतुर्थ पुण्य-स्मरणः स्व. श्री गोपालदास शिवहरे

चतुर्थ पुण्य स्मरण
स्व. श्री गोपालदास शिवहरे
पुण्यतिथिः 16.04.2021

ज़िंदगी में सब कुछ है फिर भी कुछ कमी सी है
कितना भी मुस्कुरा लूँ मगर इन आंखों में नमी सी है
जब से गए हैं आप हमें छोड़ कर
चलती-फिरती ज़िंदगी थमी सी है

चार बरस हुए आपको गए, लेकिन जीवन में प्रेम, विनम्रता, परिश्रम, पारदर्शिता और ईमानदारी के जो मूल्य आपने हमें दिए, वे आज भी हमारे साथ हैं, नित्य हमारा मार्गदर्शन करते हैं। आपकी स्मृतियां हमारे जीवन की धरोहर हैं जिन्हें हम रोज संजोते हैं। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं, और आप पर गर्व है हमें।
हम हैं आपके….
योगेश शिवहरे ‘भुल्लन’ – सपना (पुत्र-पुत्रवधु)
विजयलक्ष्मी शिवहरे (पत्नी)
विनायक (पौत्र), कनक (पौत्री)
सरिता-आशु गुप्ता, संध्या-राकेश गुप्ता (पुत्री-दामाद)
ओम, बासु (धेवते) गौरी, काव्या (धेवती)
निवासः 107-जवाहरपुरम, अलबतिया रोड, आगरा
संपर्कः-8979523523
प्रतिष्ठानः कनक टूल्स, सदरभट्टी चौराहा, आगरा।

    Leave feedback about this

    • Quality
    • Price
    • Service

    PROS

    +
    Add Field

    CONS

    +
    Add Field
    Choose Image
    Choose Video

    शिक्षा/करियर, समाचार

    मुंबई में नींबू-पानी बेचने वाले की होनहार बेटी का

    समाचार, समाज

    ‘कलचुरी’ के अंतर्गत हो हमारी गणना, महेश्वर बने ‘राजराजेश्वर

    समाचार

    अपने इतिहास को दोहराएगी अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा;

    समाचार, समाज

    शिवहरे समाज समिति झांसी की नवीन कार्यकारिणी ने संभाला

    समाचार

    आगराः ताजगंज निवासी श्री जगदीश प्रसाद शिवहरे का निधन;

    समाचार

    आगरा के ऐतिहासिक कैलाश मेले में शिवहरे परिवार ने