फीरोजाबाद।
शिवहरे समाज एकता समिति फिरोजाबाद के अध्यक्ष, प्रतिष्ठित कर-अधिवक्ता श्री कमल गुप्ता एडवोकेट को लगातार आठवीं बार संभागीय कर अधिवक्ता फोरम का को-चेयरमैन चुना गया है। उनका कार्यकाल 2 वर्ष का होगा। बीते रोज एक समारोह में श्री कमल गुप्ता एडवोकेट ने नई कार्यकारिणी के साथ पद की शपथ ग्रहण की।

संभागीय कर अधिवक्ता फोरम दरअसल फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और मैनपुरी के टैक्स बार एसोसिएशन को मिलाकर बनाया गया है। श्री कमल गुप्ता एडवोकेट इस फोरम के को-चेयरमैन के पद पर पिछले सात कार्यकाल से जिम्मेदारी का निर्वहन करते आ रहे हैं। यह इस पद पर उनके शानदार कार्यों का ही परिणाम है कि लगातार आठवीं बार भी उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया। बीते रोज राजा का ताल स्थित महाराज अग्रसेन भवन में आयोजित समारोह में श्री कमल गुप्ता ने नवीन कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों के साथ पद की शपथ ग्रहण की। इस दौरान एडीशनल कमिशनर, ज्वाइंट कमिशनर (कारपोरेट), डिप्टी कमिशनर, असिस्टेंट कमिश्नर (मोबाइल) समेत विभाग के कई शीर्ष अधिकारी और बड़ी संख्या में फिरोजाबाद-मैनपुरी के कर अधिवक्ता मौजूद रहे।

एक कुशल कर अधिवक्ता के रूप में प्रतिष्ठित कमल गुप्ता एडवोकेट 1992 से फीरोजाबाद में प्रेक्टिस कर रहे हैं, और उनकी फर्म केकेजी एंड कंपनी का कार्यालय सदर बाजार में स्थित हैं। कुछ वर्षों से वह आगरा में भी प्रेक्टिस कर रहे हैं और यहां विजय नगर स्थित मोतीलाल नेहरू मार्ग पर उनकी फर्म का कार्यालय है। मूल रूप से फीरोजाबाद के रहने वाले श्री कमल गुप्ता एडवोकेट पुत्र स्व. श्री ओमप्रकाश शिवहरे वर्तमान में आगरा में ए-8,ए-0, केआर नगर, महर्षिपुरम में अपने परिवार के साथ निवास कर रहे हैं।

Leave feedback about this