आगरा।
आगरा की आस्था का प्रमुख केंद्र श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर जल्द ही नए और भव्य रूप मे नजर आएगा। पर्यटन विभाग ने 800 वर्ष पुराने ऐतिहासिक मंदिर के जीर्णोद्धार को मंजूरी दे दी है। शिवभक्तों को सावन की यह सौगात दी है विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे ने, जो पिछले लंबे समय से इस कोशिश में लगे हुए थे। शिवभक्तों ने इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए श्री विजय शिवहरे का आभार व्यक्त किया है।
विधायक एवं भाजपा प्रदेश मंत्री श्री विजय शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेशभर में सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण का प्रयास किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत उन्होंने 800 साल पहले हिंदू राजा पृथ्वीनाथ चौहान द्वारा बनवाए गए श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव प्रदेश शासन को दिया था। उनके प्रस्ताव पर पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह की स्वीकृति के साथ ही इस ऐतिहासिक मंदिर के जीर्णोद्धार एवं भव्यीकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। आने वाले समय में मंदिर के संरचनात्मक विकास, सौंदर्यीकरण एवं सुविधाओं के विस्तार पर कार्य किया जाएगा।
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाः शिवहरे
श्री विजय शिवहरे ने उनके प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया है कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
अब तक उपेक्षा का शिकार रहा है मंदिर
बता दें कि शाहगंज स्थित श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर काफी समय से प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार था। मंदिर का भवन काफी खराब स्थिति में है, मंदिर को आने मार्गों पर गंदगी और कीचड़ जमा रहती है। बारिश में यह मंदिर जलभराव से घिर जाता है जिससे सावन में परिक्रमार्थियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्री विजय शिवहरे ने कहा कि भक्तों को जल्द ही इन समस्याओं से निजात मिल जाएगी। पृथ्वीनाथ मंदिर की निकटस्थ आनंदपुरम कालोनी निवासी सर्वश्री दीपचंद शिवहरे, सुरेशचंद्र शिवहरे, धीरज शिवहरे, संदीप शिवहरे, मयंक शिवहरे, सचिन शिवहरे, राजकुमार शिवहरे, अभिषेक शिवहरे, बबलू शिवहरे, वीरेंद्र गुप्ता, दीपक शिवहरे, रवि शिवहरे, रिंकू अग्रवाल, जितेंद्र मोटवानी, राजेश धनवानी समेत सभी निवासियों ने श्री विजय शिवहरे का आभार व्यक्त किया है।
पृथ्वीराज चौहान को मिला था प्राकट्य शिवलिंग
पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर 800 वर्ष से अधिक पुराना बताया जाता है। ऐसा बताया जाता है कि एक बार पृथ्वीराज चौहान यहां से गुजर रहे थे। उस वक्त यहां जंगल हुआ करता था। उन्होंने अपना घोड़ा यहां बांध दिया। कुछ ही देर में घोड़ा खुल गया। उन्होंने कई बार घोड़े को बांधा, लेकिन हर बार वह खुल जाता था। घोड़े को बांधने के लिए जगह ढूंढ़ते समय उन्हें एक शिवलिंग दिखा। पृथ्वीराज चौहान ने शिवलिंग के छोर को जानने के लिए खुदाई करवाई, लेकिन तमाम खोदने के बाद शिवलिंग का छोर नहीं मिला। तब इस प्राकट्य शिवलिंग का पता चला। राजा पृथ्वीराज चौहान ने यहां पूजा की और मंदिर बनवाया। कालांतर में उन्हीं के नाम पर इसे श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर कहा जाने लगा।
Uncategorized
समाचार
आगराः विधायक विजय शिवहरे ने शिवभक्तों को दी सावन की सौगात; पृथ्वीनाथ मंदिर के दिन बहुरेंगे; प्रस्ताव को पर्यटन मंत्रालय की मंजूरी
- by admin
- July 19, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 3 days ago


Leave feedback about this