—-परिवार की ओर से शोक संदेश——
अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी पूज्य माताजी श्रीमती अनार देवी शिवहरे (पत्नी स्व. श्री जानकी प्रसाद शिवहरे) का स्वर्गवास शनिवार, दिनांक 16.08.2025 को हो गया है। उठावनी रविवार, दिनांक 17.08.2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से 12 बजे तक ‘महाराजा अग्रसेन भवन, जयपुर हाउस, आगरा’ में होगी।
शोकाकुलः-
विनोद शिवहरे-मिथलेश शिवहरे, राधेलाल शिवहरे-शिवानी शिवहरे, प्रमोद शिवहरे-सीमा शिवहरे, राजकुमार शिवहरे-मीनू शिवहरे (पुत्र-पुत्रवधु)
मंजू शिवहरे (पुत्री), प्रीती-जयराम शिवहरे (पुत्री-दामाद)
आशीष शिवहरे-पायल (पौत्र-पौत्रवधु)
राहुल, गोविंद, शिवम, आदित्य, देव, माधव, केशव (पौत्र)
वेदांत, समर्थ (प्रपौत्र)
निवासः- 36/17, शिवहरे फाटक, आलमगंज, लोहामंडी, आगरा
संपर्कः-8755170721; 6397020273
प्रतिष्ठानः-
अट्रैक्टिव सेलिब्रेशन इवेंट, आगरा।
समाचार
आगराः श्रीमती अनार देवी शिवहरे की उठावनी 17 अगस्त को पूर्वाह्न 11 से 12 बजे तक
- by admin
- August 16, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 4 days ago

Leave feedback about this