October 8, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार

भाजपा पार्षद के बेटे पर डेढ़ करोड़ की ‘ठगी’ का आरोप; सत्यप्रकाश शिवहरे के पक्ष में एकजुट हुए पीड़ित कारोबारी; 5 घंटे चला हाई-वोल्टेज ड्रामा

आगरा।
आगरा में बल्केश्वर के भाजपा पार्षद हरिओम गोयल की हनक उस समय धरी रह गई, जब पीड़ित व्यापारी सत्यप्रकाश शिवहरे ‘लाला’ के पक्ष में 20-25 अन्य कारोबारी एकजुट हो गए। डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी अपने बेटे के बचाव में हद दर्जे की ठिठाई दिखा रहा पार्षद बाद में गिड़गिड़ाने की स्थिति में आ गया, और यह कहकर पीछा छुड़ाने की कोशिश की कि अपने बेटे के साथ उसका अब कोई संबंध नहीं है। करीब चार घंटे के हंगामे के बाद पुलिस ने किसी तरह कारोबारियों को शांत कराया। धोखाधड़ी के शिकार कारोबारियों ने पार्षद पुत्र के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

विवाद 29 अगस्त की दोपहर को उस समय हुआ, जब बोदला के कोल्ड ड्रिंक्स कारोबारी सत्यप्रकाश शिवहरे ‘लाला’ अपना तगादा करने पार्षद हरिओम गोयल के घर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, पार्षद के पुत्र रिषभ गोयल ने करीब डेढ़ महीने पहले सत्यप्रकाश शिवहरे को नगद भुगतान का भरोसा देकर उनसे डेढ़ लाख रुपये की फ्रूटी अपनी दुकान पर मंगाई थी। लेकिन, दुकान पर फ्रूटी उतरने के बाद बहाना लगाकर अगले दिन भुगतान करने की बात कह दी। अगले दिन भी भुगतान नहीं किया और इसके बाद से लगातार कोई न कोई नई बहाना बताकर भुगतान नहीं कर रहा था। सत्यप्रकाश शिवहरे का कहना है कि उन्होंने पार्षद हरिओम गोयल से बात की तो पहले तो उसने उनका भुगतान कराने की बात कही लेकिन कुछ दिनों बाद बेटे का पक्ष लेते हुए दबंगई पर उतर आया। सत्यप्रकाश का कहना है कि पिछले कई दिनों से बाप-बेटे ने उनका मोबाइल कॉल उठाना ही बंद कर दिया था, मजबूरन उन्हें तगादा करने के लिए पार्षद के घर आना पड़ा।

दोपहर करीब 2.30 बजे सत्यप्रकाश शिवहरे ‘लाला’ तगादा करने पार्षद के घर पहुंचे और भुगतान कराने की गुजारिश की। लेकिन पार्षद हरिओम गोयल ने पैसा देने से साफ इनकार कर दिया। इस पर दोनों के बीच तकरार हो गई। विवाद बढ़ने पर आसपास के लोग भी वहां आ गए। इस बीच सत्यप्रकाश शिवहरे के परिवारीजन औऱ महिलाएं वहां पहुंच गईं। भीड़ में पार्षद-पुत्र की ठगी और धोखाधड़ी का शिकार हुए कई अन्य कारोबारी भी थे। इनमें किसी से पैसे उधार लिए थे तो किसी से उधार माल उठाया था। सत्यप्रकाश शिवहरे ‘लाला’ के सख्त तगादे से उन्हें भी हिम्मत आ गई। सबने मिलकर पार्षद पर चढ़ाई कर दी। इस बीच कमलानगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

कई पीड़ितों के एकजुट होने से पार्षद हरिओम गोयल दबाव में आ गया और यह कहकर पीछा छुड़ाने की कोशिश की कि बेटे से उसका अब कोई संबंध नहीं है, उसने बहुत पहले ही उसे घर से निकाल दिया है। जबकि, आसपास के लोगों का कहना था कि पार्षद गलत बोल रहा है, उसका लड़का रिषभ आज भी उसी के साथ रहता है। मौके पर पीड़ित कारोबारियों ने अपने-अपने तगादे जोड़े तो सामने आया कि पार्षद का बेटा करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी उनसे कर चुका है। पुलिस सब लोगो को थाने ले आई, जहां आक्रोशित व्यापारियों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया। कई पीड़ितों ने पार्षद के बेटे के खिलाफ तहरीर दी है।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video