आगरा।
शिवहरे समाज एकता परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता ने अपनी नई कार्यकारिणी के साथ संस्था के मुख्य संरक्षक, विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे से शिष्टाचार भेंट की। और, उन्हें आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले ‘मेधावी छात्र-छात्रा एवं शिवहरे रत्न सम्मान समारोह’ की तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान आगरा में शिवहरे समाज की दोनों धरोहरों ‘दाऊजी मंदिर’ और ‘राधाकृष्ण मंदिर’ की प्रबंध समितियों के अध्यक्ष पद के चुनाव समेत अन्य सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की।

शिवहरे समाज एकता परिषद के अध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता अपनी कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों के साथ सोमवार सुबह विधायक श्री विजय शिवहरे के नार्थ ईदगाह कालोनी स्थित निवास पर पहुंचे। डा. गौरव गुप्ता ने परिषद के मुख्य संरक्षक के तौर पर श्री विजय शिवहरे को फूलमाला पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री विजय शिवहरे ने भी नए अध्यक्ष का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान परिषद के संस्थापक-संयोजक अमित शिवहरे ने श्री विजय शिवहरे को 5 अक्टूबर को होने वाले सम्मान समारोह की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी।

श्री विजय शिवहरे ने युवा टीम की सराहना करते हुए कहा कि परिषद जिस शिद्दत और निरंतरता के साथ गत आठ वर्षों से मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है, वह बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि शिवहरे समाज के अधिक से अधिक युवाओं को परिषद के साथ जुड़कर सामाजिक कार्यों में सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने डा. गौरव गुप्ता से कहा कि वह भी और अधिक युवाओं को अपनी टीम से जोड़ें।

श्री विजय शिवहरे ने शिवहरे समाज के सामाजिक कार्यों में स्वजातीय युवाओं के घटते रुझान पर गंभीर चिंता जाहिर की। इस पर डा. गौरव गुप्ता ने विधायकजी से समाज की दोनों धरोहरों ‘दाऊजी मंदिर’ और ‘राधाकृष्ण मंदिर’ की प्रबंध समितियों के अध्यक्ष पद का चुनाव कराने की दिशा में पहल करने का आग्रह करते हुए याद दिलाया कि परंपरागत रूप से अध्यक्ष पद का कार्यकाल तीन वर्ष निर्धारित है। उन्होंने श्री विजय शिवहरे को अवगत कराया कि परिषद की पिछली बैठक में यह मुद्दा गंभीरता से उठा था।

बैठक में शिवहरेवाणी के संपादक और परिषद के संरक्षक सोम साहू, परिषद के कोषाध्यक्ष वरुण गुप्ता एडवोकेट, संगठन मंत्री पंकज शिवहरे, फिरोजाबाद प्रभारी सुगम शिवहरे भी मौजूद रहे।
Leave feedback about this