December 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार समाज

आगरा में 16 नवंबर को निकाली जाएगी सहस्रबाहु शोभायात्रा; कुलप्रवर्तक की जयंती पर पूजा-अर्चना

आगरा।
कलचुरी समाज के कुल-प्रवर्तक एवं आराध्य भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन की जयंती के उपलक्ष्य में आगरा में आगामी 16 नवंबर को एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शिवहरे समाज एकता परिषद की ओर से यह जानकारी दी गई है।

शिवहरे समाज एकता परिषद ने बीते मंगलवार को सहस्रबाहु जयंती के उपलक्ष्य में पूजा-अर्चना का एक संक्षिप्त कार्यक्रम अध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता के भावना एस्टेट (सिकंदरा) स्थित कृष्णा थैरेपी सेंटर पर रखा था, जिसमें परिषद के सदस्यों व पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान परिषद के संस्थापक-संयोजक अमित शिवहरे ने बताया कि विधायक श्री विजय शिवहरे की पहल पर गत दो वर्षों से सहस्रबाहु जयंती पर आगरा में भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। परन्तु इस बार किन्हीं कारणों से इसमें विलंब हो गया है। लिहाजा परिषद ने इस शुभ कार्य को जारी रखने हुए शिवहरेवाणी के सहकार में एक भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय किया है। इस संबंध में विधायक श्री विजय शिवहरे और आगरा में शिवहरे समाज की दोनों धरोहरों की प्रबंध समितियों के अध्यक्षों व प्रतिष्ठित समाजसेवियों से चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया जाएगा।

अध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता ने बताया कि भगवान सहस्रबाहु जी की जयंती प्रतिवर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सातवीं तिथि को मनाई जाती है जो दीपावली के बाद के सातवें दिन होती है और इस बार यह तिथि 28 अक्टबर को पड़ी है। हालांकि भगवान सहस्रबाहु जयंती कोई एक दिन का समारोह नहीं है, बल्कि उनके वंशज यानी हम कलचुरी समाज के लोग देशभर में पूरे माह अलग-अलग दिनों में विभिन्न समारोह आयोजित करते हैं। इस क्रम में परिषद ने 16 नवंबर को आगरा में एक भव्य शोभायात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया है। बैठक में मौजूद सभी ने इस निर्णय का स्वागत किया। बैठक से पूर्व सभी ने भगवान सहस्रबाहु के चित्र के समक्ष दीप जलाकर पूजा-अर्चना की और उनका भोग लगाया। पूजा अर्चना में परिषद के महासचिव अंकुर शिवहरे, मंत्री पंकज शिवहरे, कार्यकारिणी सदस्य आयुष शिवहरे नानू समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video