ग्वालियर/आगरा।
कलचुरी समाज के आराध्य भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन की जयंती के उपलक्ष्य में ग्वालियर में आगामी 5 नवंबर को एक बड़े ‘सामाजिक यज्ञ’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विवाहयोग्य बच्चों के लिए अच्छे स्वजातीय रिश्ते तलाश रहे अभिभावकों का मनोरथ पूर्ण हो सकता है। बात कर रहे हैं कलचुरी कलार महासभा, ग्रेटर ग्वालियर (म.प्र.) के बैनर तले जीवायएमसी क्लब के विशाल प्रांगण में होने वाले ‘राजराजेश्वर भगवान श्री सहस्रबाहु जयंती महोत्सव तथा विवाहयोग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं अन्नकूट समारोह’ की, जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

महासभा के एक शिष्टमंडल ने बीते रोज आगरा में विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे से भेंटकर उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया। धाकरान चौराहा स्थित होटल मोती पैलेस में हुई इस शिष्टाचार भेंट के दौरान श्री विजय शिवहरे ने आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगरा और ग्वालियर के कलचुरी (शिवहरे) समाज के बीच रिश्तों के ताने-बाने ऐसे गुंथे हुए हैं, कि उन्हें अलग-अलग करके नहीं देखा जा सकता। ग्वालियर में ऐसा उद्देश्यपूर्ण सामाजिक अनुष्ठान हो रहा है, तो इसमें आगरा के शिवहरे समाज की भागीदारी लाजिमी हो जाती है। उन्होंने खासकर आगरा और फिरोजाबाद के शिवहरे समाज से आह्वान किया कि अपने बच्चों के लिए उपयुक्त रिश्ता तलाश रहे परिवारों को इस कार्यक्रम का लाभ अवश्य लेना चाहिए।

शिष्टमंडल ने दाऊजी मंदिर के अध्यक्ष श्री विजनेश शिवहरे औऱ राधाकृष्ण मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता को कार्यक्रम में आमंत्रित किया। शिष्टमंडल में ग्वालियर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री धर्मवीर राय, श्री पवन राय, श्री सुरेंद्र जायसवाल, श्री दशरथ राय और धौलपुर के समाज अध्यक्ष श्री रवि शिवहरे मौजूद थे। श्री रवि शिवहरे ने बताया कि भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री दिलीप जायसवाल और उत्तर प्रदेश के विधायक (एमएलसी) श्री विजय शिवहरे के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस कार्यक्रम के मंच से ग्वालियर के अलावा शिवपुरी, गुना, मुरैना, भिंड, धौलपुर, झांसी और आगरा से प्राप्त वैवाहिक प्रस्तावों का परिचय कराया जाएगा।

महासभा के अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे ने शिवहरेवाणी को बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए अब तक सैकड़ों की संख्या में विवाहयोग्य युवक-युवतियों के बायोडेटा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुए हैं। लेकिन, जो अभिभावक सूचना के अभाव में अथवा किन्हीं अन्य कारणों से बायोडेटा नहीं भेज सके हैं, वे कार्यक्रम में पहुंचकर अपने विवाहयोग्य बच्चो का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जिसके बाद मंच से उन्हें भी परिचय देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभिभावकों के बीच वार्ता और कुंडली मिलान की सुविधा भी पंडाल में ही उपलब्ध कराई जा रही है।
महासचिव श्री रघुवीर राय ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन की पूजा-अर्चना के साथ होगा, फिर परिचय सम्मेलन शुरू हो जाएगा जो देर शाम तक चलेगा। शाम सात बजे अन्नकूट प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। महासभा के मुख्य संरक्षक श्री नरेश गुप्ता, श्री लक्ष्मीनारायण शिवहरे, श्री रामस्वरूप शिवहरे ‘लल्ला’ और श्री होतम शिवहरे के मार्गदर्शन में हो रहे इस कार्यक्रम के लिए सभी पदाधिकारी औऱ सदस्य गत एक माह से पूरी सक्रियता के साथ व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। अन्नकूट प्रसादी अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, श्री हरिमोहन शिवहरे ‘दादा’ और श्री धर्मेंद्र शिवहरे के सौजन्य से जा रही है।









Leave feedback about this