गोटेगांव।
परिवारों में बिखराव, वैवाहिक रिश्तों में टूटन, बुजुर्गों की अनदेखी..! ऐसे में कोई घर संभालें या समाज! समाज को एकजुट करना है तो पहले अपने घर-परिवार को एक करना होगा। और, कलचुरी समाज में संभवतः पहली बार मातृशक्ति ने मंच पर आकर यह बड़ी जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने का ऐलान किया है। इस अच्छी शुरुआत के लिए भगवान सहस्रबाहु के अवतरण दिवस से ज्यादा कोई और शुभ उपलक्ष्य, और श्रीधाम (गोटेगांव) से बढ़कर कोई पुण्यभूमि हो ही नहीं सकती थी।

नरसिंहपुर जिले का गोटेगांव नगर जो देश में धर्म-संस्कृति का नया केंद्र बनकर उभरा है, के सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम सभागार में 31 अक्टूबर को आयोजित ‘अखिल भारतीय कलचुरी महिला सशक्तीकरण एवं सम्मान समारोह’ कई मायनों में अनूठा, अदभुत औऱ प्रेरणादायी कार्यक्रम रहा। कलचुरी समाज में यह संभवतः पहला सम्मेलन था जो पूरी तरह महिलाओं के द्वारा महिलाओं के लिए था, जिसमें देश से कोने-कोने से सामाजिक, शैक्षणिक औऱ राजनीतिक जगत में सक्रिय मातृशक्ति ने भाग लिया। कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती अर्चना जायसवाल एवं भोपाल नगर निगम की महापौर श्रीमती मालती राय के मुख्य आतिथ्य और श्रीमती सुमनलता पटेल (डायरेक्टर, मणि नागेंद्र सिंह फाउंडेशन स्कूल गोटेगांव) की अध्यक्षता में हुए इस सम्मेलन में तलाक के बढ़ते मामलों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इसे रोकने के लिए कुछ अहम निर्णय लिए गए।

श्रीमती अर्चना जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि तलाक के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए वर औऱ वधु, दोनों पक्षों को अपनी सोच और मानसिकता में बदलाव करना होगा, जिसमें महिलाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि आजकल कन्याओं के विवाह की औसत आयु काफी बढ़ चुकी है, इसे कम करना होगा। युवतियों का विवाह 25 वर्ष की आयु तक हो जाना चाहिए औऱ यह तभी संभव हो सकता है जब हम बेटी और बहु में अंतर करना बंद होगा। यदि ससुराल पक्ष के लोग बहु को बेटी मानते हुए विवाह के बाद भी शिक्षा औऱ करियर को लेकर उसके सपनों को पूरा करने में सहयोग करेंगे तो यह संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि परिवार को संगठित रखने में भी महिलाओं की अहम भूमिका होती है, बल्कि यह उनका कर्तव्य है। विशेष रूप से परिवार के बुजुर्गों को इज्जत-सम्मान दें, ताकि बुजुर्गों को वृद्धाश्रम भेजने की शर्मनाक स्थितियों पर रोक लग सके। ऐसा कर महिलाओं भावी पीढ़ी को सदाचार के संस्कार प्रदान कर सकती हैं।

इसी तरह भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने श्रीमती श्रद्धा चौकसे और उनकी टीम को इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज को संगठित करने को लेकर महिलाओं की चेतना जागृत होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गोटेगांव से प्रेरणा लेकर अन्य जगह के स्थानीय कलचुरी समाजबंधु भी अपने यहां महिलाओं के ऐसे कार्यक्रम करेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं का कर्तव्य है कि वे भावी पीढ़ी को धर्म औऱ संस्कार का पाठ पढ़ाएं, कलचुरी समाज के कुल प्रवर्तक भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन की महिमा के बारे में भावी ढ़ी को जानकारी दें। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी महिला सशक्तीकरण, शिक्षा औऱ समाज की एकता में उनकी भूमिका पर अपने विचार रखे। अन्य वक्ताओं ने भी महिलाओं की शिक्षा, आर्थिक व सामाजिक भागीदारी पर अपने-अपने विचार रखे। अंत में श्रीमती श्रद्धा चौकसे ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर भंडारा प्रसाद वितरण किया गया जिसमें श्रद्धालुओं एवं समाजजनों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में अंजाम देने वाली मातृशक्ति श्रीमती श्रद्धा चौकसे (स्वागत समिति अध्यक्ष), श्रीमती मनीषा राय (स्वागत समिति सचिव एवं जिला अध्यक्ष महिला समिति, नरसिंहपुर), श्रीमती रजनी राय (पार्षद नगर पालिका गोटेगांव), श्रीमती स्वाति जायसवाल (प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ), श्रीमती अर्चना चौकसे (प्रदेश महासचिव, मध्य प्रदेश), श्रीमती जागृति मालवीय (कार्यक्रम संयोजक) एवं श्रीमती आस्था (मंच संचालिका) समेत जनपद की नगर की अनेक महिला शक्ति उपस्थित रही। दीर्घा में इस कार्यक्रम के लिए महिलाओं की प्रेरणा और शक्ति-पुंज बने जिला अध्यक्ष पंकज चौकसे, जिला संयोजक किशोर राय, अध्यक्ष राजेंद्र राय विट्ठल व उनकी पूरी टीम मौजूद थी।
कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम चौधरी (दिल्ली), भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला राय (जबलपुर), अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती भावना सुवालका (उदयपुर), महिला विकास सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव आम जनता पार्टी राष्ट्रीय श्रीमती मधुबाला देवी गुप्ता (पटना), राष्ट्रीय कलचुरी सर्ववर्गीय एकता महासंघ नागपुर की अध्यक्ष श्रीमती स्नेहा अनूप राय (नागपुर), समाजसेवी एवं अध्य़क्ष बिलासपुर (छत्तीसगढ़) सुश्री अलका जायसवाल, अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना सूर्यवंशी (हैदराबाद), अखिल भारवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती बीना जायसवाल (जायसवाल) आदि मंचासीन रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेविका एवं एलएनसीटी ग्रुप इंदौर की डायरेक्टर श्रीमती संध्या सुप्रभात चौकसे (इंदौर), वरिष्ठ नागरिक मंच की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना आईडी राय (भोपाल), भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती राजो मालवीय (भोपाल), एमपी महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महासचिव श्रीमती किरण चौधरी (छिंदवाड़ा), भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे (शिवपुरी), मराठा कलार महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती कला गंगभोज (भोपाल), राज चंद्रिका फाउंडेशन की संस्थापिका एवं सचिव सुश्री किरण चौकसे (भोपाल), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती डॉली मालवीय (भोपाल), समाजसेविका श्रीमती सुशीला चौकसे (भोपाल), श्रीमती सुनीता शिवहरे (कोषाध्यक्ष, महिला इकाई छतरपुर), श्रीमती चिंता जायसवाल (उपाध्यक्ष महिला इकाई बेतूल), श्रीमती रेखा राय (अध्यक्ष महिला इकाई ग्वालियर), श्रीमती रेखा मालवीय. (अध्यक्ष महिला इकाई नर्मदापुरम), वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती शारदा शिवहरे (डबरा), भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती सुषमा जायसवाल (जबलपुर) की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में ओबेदुल्लागंज नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सोनू चौकसे, गोटेगांव नगर पालिका की उपाध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा पंकज चौकसे, गाडरवारा नगर पालिका की उपाध्यक्ष श्रीमती वैशाली रीतेश राय, नगर निगम छिंदवाड़ा की पार्षद श्रीमती शोभना संतोष राय, नर्मदापुरम नगर पालिका पार्षद श्रीमती पूजा मालवीय, नरसिंहपुर नगर पालिका पार्षद श्रीमती अर्चना गोलू राय, गाडरवारा नगर पालिका की पार्षद श्रीमती पूजा प्रवेश राय, गाडरवारा की पार्षद श्रीमती सीता चौकसे, गोटेगांव नगर पालिका पार्षद श्रीमती रजनी राय, साईंखेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गजेंद्र चौकसे, चिचोली नगर परिषद की पार्षद श्रीमती सुनीता संतोष राय, पार्षद श्रीमती सविता नयन वर्मा (उदयपुर) समेत कई महिला जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहीं।








Leave feedback about this