ग्वालियर।
देश के कोने-कोने में मौजूद ‘कलवार, कलार, कलाल’ समाज अब वर्गों-उपवर्गों में नहीं बंटेगा, बल्कि जब भी जातीय जनगणना होगी तो एक ‘कलचुरी’ शब्द को अपना मुख्य जातिसूचक बनाकर अपनी सटीक जनसंख्या सामने लाने का काम करेगा। केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराने की घोषणा के बाद से जिस प्रकार कलचुरी समाज के हर सामाजिक समारोह के मंच से यह आवाज उठाई जा रही है, उससे लगता है यही होकर भी रहेगा। ग्वालियर में बीते 5 नवंबर को ‘भगवान सहस्रबाहु जयंती महोत्सव एवं युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन व अन्नकूट समारोह’ के प्रतिष्ठित मंच पर भी वक्ताओं ने यही आवाज बुलंद की।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल ने सफल आयोजन के लिए ‘कलचुरी (कलार) महासभा, ग्रेटर ग्वालियर’ को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि कलचुरी समाज की एकता कायम करने में यह आयोजन एक अहम पढ़ाव साबित होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन अखिल भारतवर्षीय हैहय कलचुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयनारायण चौकसे (एलएनसीटी, भोपाल) ने सभी समाजबंधुओं से अपील की कि आगामी जातीय जनगणना में अपने नाम के आगे कलचुरी शब्द लिखें, और नाम के बाद अपनी उपजाति (जायसवाल, शिवहरे, चौके, राय या जो भी हो) लिखें। इससे समाज की सटीक जनसंख्या सामने आएगी।
भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने महिला शक्ति से समाज की एकजुटता में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करने का आह्वान किया। वयोवृद्ध समाजसेवी एवं विचारक-लेखक श्री शंकरलाल राय, गोटेगांव से आए युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज चौकसे, अपकमिंग मूवी ‘महिष्मति’ के निर्माता श्री एमएल मालवीय (भोपाल) ने भी अपने उदबोधनों में जनगणना में ‘कलचुरी’ शब्द को अपनाने पर जोर दिया। मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं स्थानीय विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर के कलचुरी (शिवहरे) समाज से अपनी निकटता का उल्लेख करते हुए आश्वस्त किया कि वह हमेशा उनके साथ तत्पर रहेंगे।
परिचय सम्मेलन में 50 युवकों ने दिया परिचय; ट्रेलर का प्रदर्शन
कार्यक्रम दो सत्रों हुआ। सुबह कार्यक्रम के विधिवत शुभारंभ के पश्चात युवक-युवती परिचय सम्मेलन शुरू हुआ। आयोजकों को करीब 500 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं जिनमें से करीब 50 प्रत्याशियों ने मंच पर आकर अपना परिचय स्वयं दिया। उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र पवैया ने बताया कि ज्यादातर युवक ही मंच पर परिचय देने आए। लेकिन, इस बार की खास बात यह रही कि मंच पर सरकारी नौकरीयाफ्ता और उच्च शिक्षित प्रत्याशियों ने भी परिचय दिए जो एक शुभ संकेत है। परिचय सम्मेलन का संचालन सुरेश जायसवाल ने किया। दोपहर 12 बजे से परिचय सम्मेलन का सिलसिला शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चला। सत्र के बीच में दिसंबर में रिलीज हो रही भगवान सहस्रबाहु की महिमा पर आधारित फिल्म ‘महिष्मति’ का ट्रेलर भी दिखाया गया। दोपहर 2 बजे से सभी ने सहभोज प्राप्त किया।
देर रात तक चली अन्नकूट प्रसादी
दूसरा सत्र शाम को हुआ जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री दिलीप जायसवाल ने भगवान सहस्रबाहु की पूजा अर्चना कर किया। इस दौरान मंडली के कलाकारों द्वारा भगवान सहस्रबाहु की जीवंत झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। आयोजक मंडल ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। इस दौरान सभी को स्वादिष्ट अन्नकूट प्रसादी परोसी गई। भोजन प्रसादी का दौर देर रात 12 बजे तक जारी रहा। अन्नकूट प्रसादी का आयोजन महासभा के अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, श्री हरिमोहन शिवहरे ‘दादा’ और श्री धर्मेंद्र शिवहरे के सौजन्य से किया गया। जीवायएमसी ग्राउंड में करीब तीन हजार समाजबंधुओं ने पंगत में अन्नकूट प्रसादी प्राप्त की। निकट स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान सहस्रबाहु के नाम का भंडारा भी चलाया गया।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय जायसवाल समवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं झांसी के प्रतिष्ठित उद्योगपति व समाजसेवी श्री वीरेंद्र राय, फिल्म निर्देशक एवं निर्माता श्री रामशंकर शिवहरे, कोलारस (शिवपुरी) नगर पालिका चेयरमैन रविंद्र शिवहरे, शिवहरे समाज झांसी के संरक्षक श्री जुगल शिवहरे, शिवहरे समाज मुरैना के अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजाराम राय (भोपाल), भाजपा नेत्री श्रीमती सीमा शिवहरे (शिवपुरी), श्रीमती संध्या चौकसे (एलएनसीटी, रायपुर), कलचुरी समाज धौलपुर के अध्यक्ष श्री रवि शिवहरे, शिवहरे समाज भिंड के अध्यक्ष श्री मूलचंद शिवहरे, भाजपा नेत्री सीमा शिवहरे (शिवपुरी), लहार के युवा अध्यक्ष श्री राहुल शिवहरे, कैलारस के अध्यक्ष श्री बृजेश शिवहरे समेत कई समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन में कलचुरी (कलार) समाज ग्वालियर के मुख्य संरक्षक श्री लक्ष्मीनारायण शिवहरे, श्री नरेश गुप्ता, श्री रामस्वरूप शिवहरे लल्ला, श्री होतम शिवहरे के मार्गदर्शन में अध्यक्ष श्री सुरेशचंद्र शिवहरे, महासचिव श्री रघुवीर राय, उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र पवैया, श्री धर्मेंद्र शिवहरे, श्री हरिमोहन शिवहरे, श्री हरीबाबू शिवहरे, हरिओम राय, एडवोकेट अनूप शिवहरे, श्री गोपाल शिवहरे, श्री धर्मवीर राय, श्री अनिल शिवहरे, श्री पवन राय, श्री संजीव गुप्ता, श्री अनुराग शिवहरे, श्री हरिओम राय, श्री नरेश शिवहरे समेत पूरी टीम का योगदान रहा। इसके अलावा ग्वालियर की पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, पार्षद श्रीमती अंजना शिवहरे, कलचुरी महिला मंडल की जिला अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शिवहरे, संभागीय अध्यक्ष श्रीमती संगीता गुप्ता, महासचिव श्रीमती रेनू शिवहरे, श्रीमती आशा शिवहरे, राय महिला मंडल की श्रीमती छाया राय समेत मातृशक्ति की भूमिका भी रही। कार्यक्रम का सफल संचालन महासचिव श्री रघुवीर राय ने किया।
समाचार
समाज
ग्वालियर से बुलंद हुई ‘एक कलचुरी’ की आवाज; सहस्रबाहु जयंती महोत्सव में परिचय सम्मेलन और अन्नकूट प्रसादी; देर रात तक रही रौनक
- by admin
- November 8, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1 month ago









Leave feedback about this