December 14, 2025
शिवहरे वाणी, D-30, न्यू आगरा, आगरा-282005 [भारत]
समाचार वुमन पॉवर

आगराः शिवहरे महिलाओं ने सहस्रबाहु जन्मोत्सव के साथ सेलिब्रेट किया चिल्ड्रेन डे; नन्हे हाथों ने पेंसिल से उकेरे चित्र

आगरा।
आगरा में “शिवहरे सशक्त महिला मंडल’ ने मंगलवार को स्कूली बच्चों के बीच ‘भगवान राजराजेश्वर श्री सहस्रबाहु अर्जुन जयंती उत्सव और बाल दिवस समारोह; का डबल सेलिब्रेशन किया। इस दौरान भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की पूजा अर्चना के साथ बच्चो का का ड्राइंग कंप्टीशन भी कराया जिसमें विजेता बच्चों को पुस्कार दिए गए।
मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कविता रवि गुप्ता ने बताया कि देशभऱ में कलचुरी समाज इन दिनों अपने आराध्य देव भगवान राजराजेश्वर भगवान श्री सहस्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में शिवहरे सशक्त महिला मंडल ने पंचकुइयां पर जीआईसी फील्ड के निकट स्थित केपी मैमोरियल स्कूल में सहस्रबाहु जयंती उत्सव के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया।
मंडल की महिलाओं ने केपी मैनोरियल स्कूल के प्रांगण में भगवान सहस्रबाहु अर्जुन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद श्रीमती कविता रवि गुप्ता ने बच्चों को भगवान सहस्रबाहु के जीवन और महिमा की जानकारी दी। फिर बच्चों का ड्राइंड कंप्टीशन शुरू हुआ जिसमें बच्चों को निर्धारित समय में पेंसिल से देवी देवता अथवा किसी महापुरुष का चित्र बनाने का टास्क दिया गया था। मंडल की महिलाओं के विजिलेंस में बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार और सुंदर ड्राइंग बनाई। किसी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र को अपनी पेंसिल से उकेरा, तो किसी ने हनुमानजी की का चित्र खेंचा। इसी तरह राधा-कृष्ण, गणपति, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, भगवान बुद्ध, अर्धनारीश्वर आदि की पेंटिंग भी बनाईं गईं।
महिलाओं ने बच्चों की ड्राइंस पर आपसी चर्चा और सहमति से विजेता व उपविजेताओं के नाम की घोषणा की और उन्हें आकर्षक पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान कुछ बच्चों ने देशभक्ति के गीत भी सुनाए। कार्यक्रम में मंडल की शैलजा गुप्ता, शिल्पी गुप्ता, दीपाली गुप्ता, वंदना गुप्ता, भावना गुप्ता औऱ राशि गुप्ता खंडेलवाल के साथ स्कूल के टीचिंग स्टाफ ने भी व्यवस्थाओं को संभालने में योगदान दिया।

Leave feedback about this

  • Quality
  • Price
  • Service

PROS

+
Add Field

CONS

+
Add Field
Choose Image
Choose Video