आगरा।
आगरा में शिवहरे समाज की धरोहर ‘मंदिर श्री राधाकृष्ण’ के नए नेतृत्व को लेकर समाज में हलचल तेज होने लगी। लोहामंडी के तुषार गुप्ता ‘तनु’ के नेतृत्व में एक युवा टीम ने अपनी दावेदारी की घोषणा पहले ही कर दी है, अब शिवहरे समाज एकता परिषद के युवा भी दावेदारी के लिए रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं।

बीते रोज राधाकृष्ण मंदिर में श्री अरविंद गुप्ता के नेतृत्व वाली मौजूदा प्रबंध समिति की ओऱ से वर्ष 2026 के पहले दिन एक जनवरी को सुंदरकांड का आयोजन किया गय़ा था, जहां शिवहरे समाज एकता परिषद की पूरी टीम पहुंची थी। परिषद ने वहीं एक बैठक कर अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करने पर सहमति बनाई। टीम ने तय किया कि वे जल्द ही अध्यक्ष पद के लिए अपने दावेदार की घोषणा कर देंगे।

बता दें कि राधाकृष्ण मंदिर समिति के वर्तमान अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता ने आगामी 26 जनवरी को वरिष्ठ समाजबंधुओं को त्याग-पत्र देने की घोषणा कर दी है। लगभग 8 वर्षों से जिम्मेदारी संभालते आ रहे श्री अरविंद गुप्ता ने शिवहरेवाणी के माध्यम से यह घोषणा की जिसके बाद से नए अध्यक्ष को लेकर हलचल शुरू हो गई।

मीटिंग में परिषद के अध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, संस्थापक-संयोजक अमित शिवहरे, पूर्व अध्यक्ष अंशुल शिवहरे, वरिष्ठ पदाधिकारी हिमांशु गुप्ता, सरजू गुप्ता काके भाई, उदय शिवहरे, पंकज शिवहरे, विवेक गुप्ता, नानू शिवहरे उपस्थित रहे।









Leave feedback about this