आगरा।
शिवहरे समाज की धरोहर राधाकृष्ण मंदिर में अब हर महीने की 14 तारीख को सुंदरकांड का आयोजन होगा। लोहामंडी की शिवहरे महिलाओं ने यह संकल्प उठाते हुए खुशी और समृद्धि के पावन पर्व ‘मकर संक्रांति’ से इसकी शुभ शुरुआत भी कर दी। करीब तीन घंटे चले सुंदरकांड के बाद महिलाओं ने मंदिर के नए अध्य़क्ष के लिए तुषार गुप्ता ‘तनु’ के पक्ष में अपना समर्थन व्यक्त किया।
बीती बुधवार की शाम शिवहरे महिलाओं ने सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया। शिवहरे महिला मंडल की श्रीमती पूनम गुप्ता ने शिवहरेवाणी को बताया कि लोहामंडी की महिलाओं अब से पूरे एक साल हर महीने की 14 तारीख को सुंदरकांड पाठ के आयोजन का संकल्प उठाया है, जो अगले वर्ष मकर संक्रांति को पूर्ण होगा।
सुंदरकांड के बाद महिलाओं ने मंदिर में मौजूद तुषार गुप्ता तनु का स्वागत किया, और भगवान से उनकी सफलता की कामना की। इस दौरान शिवहरे युवा कमेटी के संरक्षक श्री विनय गुप्ता और श्री वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट के साथ कमेटी के सदस्य विकास गुप्ता शिवहरे (पी एंड पी ग्रुप ऑफ सिक्युरिटीज), अंकित शिवहरे, शिवम शिवहरे, अमित गुप्ता गोल्डी, प्रकाश गुप्ता, अमित गुप्ता समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।
सुंदरकांड पाठ में पूनम गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, रजनी शिवहरे, साधना गुप्ता, रचना गुप्ता, मोहिनी गुप्ता, रजनी गुप्ता, रितु गुप्ता, नीमा गुप्ता, सीमा गुप्ता, दीपा गुप्ता, कुमारी दीपा शिवहरे, राधा गुप्ता, सीमा शिवहरे औऱ गुंजन शिवहरे समेत लोहामंडी शिवहरे समाज की कई महिलाएं शामिल रहीं।
समाचार
राधाकृष्ण मंदिर में हर महीने की 14 तारीख होगा सुंदरकांड पाठ; महिलाओं ने उठाया संकल्प; तुषार गुप्ता ‘तनु’ के लिए जताया समर्थन
- by admin
- January 15, 2026
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2 weeks ago









Leave feedback about this