गाजियाबाद।
भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री वीरेंद्र राय ने अपने कार्यकाल में उस सपने की साकार करने की ठान ली है, जिस सपने को महासभा अपनी स्थापना (2007) के समय से देखची आ रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे कलचुरी समाज का भवन बनाने का सपना। अध्यक्ष निर्वाचित होने के महज एक महीने के अंदर श्री वीरेंद्र राय ने नरेला क्षेत्र में 530 वर्ग गज के एक भूखंड का न केवल चयन कर लिया है, बल्कि उसके लिए एक एडवास राशि भी दे दी है।

मंगलवार को महासभा के सभी पदाधिकारियों और सदस्य समाजबंधुओं ने इस भूखंड का निरीक्षण किया। जानकारी मिली है कि इस भूखंड को लेकर वहां मौजूद स्वजनों के बीच सहमति बनती नजर आई, हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि इस पर अंतिम मोहर लगाने से पूर्व कुछ अन्य भूखंडों पर भी विचार किया जाना चाहिए। लिहाजा तय हुआ है कि अन्य भूखंड शीघ्र देखे जाएंगे जिसके बाद ठोस निर्णय होगा। इससे एक दिन पहले यानी सोमवार (19.01.2026) को गाजियाबाद में महासभा की एक अहम बैठक हुई जिसमें सत्र 2026-28 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष वीरेंद्र राय के नेतृत्व में नवीन कार्यकारिणी के गठन पर गहन चर्चा की गई, साथ ही नवनिर्वाचित महिला अध्यक्ष श्रीमती आशा राय की नई कार्यकारिणी गठित कर दी गई।

बैठकें नहीं, जमीन पर काम होना चाहिएः वीरेंद्र राय
गाजियाबाद में साहिबाबाद स्थित ‘ऐलीगेंट होटल एंड बैक्वेट’ में हुई बैठक में श्री वीरेंद्र राय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में स्पष्ट कर दिया कि बैठकों में उनकी कोई रुचि नही है, बल्कि जमीनी स्तर पर समाज की सेवा करने को वह ज्यादा अहमियत देते हैं। उनके लिए जरूरी नहीं कि साल में महासभा की छह बैठकें आयोजित की जाएं। उनका कहना था कि बैठकें कम हों या ज्यादा, इससे फर्क नहीं पड़ता। उनका फोकस केवल और केवल समाज-सेवा के कार्यों पर रहेगा। वह सुनिश्चित करेंगे कि जमीनी स्तर पर सेवा के काम हों और समाज के अंतिम व्यक्ति तक संगठन का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसके लिए महासभा कई समितियों का गठन करेगी, जो समाज के गरीब परिवारों को उनके बच्चों की शिक्षा, विवाह औऱ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में सहायता उपलब्ध कराने का कार्य करेंगी।
90 दिन में बनेगी नई कार्यकारिणी
श्री वीरेंद्र राय ने कहा कि 90 दिन के अंदर हमें कार्यकारिणी का गठन करना है, हम इसे जल्द से जल्द करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी में किसको और क्या पद मिलता, यह महत्वपूर्ण नहीं है अपितु जरूरी यह है कि हम अनवरत समाज की सेवा करते रहें। इससे महासभा और हम सबका कद और सम्मान, दोनों बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा का मूल उद्देश्य समाजसेवा है और यही हमारा भी लक्ष्य है। इसीलिए हम सबको एकजुट होकर निस्वार्थ भाव से समाज के लिए काम करना होगा।

आशा राय के नेतृत्व में महिला कार्यकारिणी का गठन
बैठक में सत्र 2026-28 के लिए नवनिर्वाचित महिला अध्यक्ष आशा राय के नेतृत्व में उनकी कार्यकारिणी गठित की गई, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव के रूप में श्रीमती रनिका जायसवाल (वाराणसी), कोषाध्यक्ष के रूप में कंचन जायसवाल (मुंबई), राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सुषमा जायसवाल (जबलपुर) के साथ ही राष्ट्रीय वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में परविंदर कौर अहलुवालिया (पंजाब) का चयन किया गया है, जबकि पुष्पलता जायसवाल को राष्ट्रीय सचिव बनाया है।

बैठक में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक लालचंद गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव राकेश जायसवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सूरज जायसवाल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शिवहरे (समूह संपादक, दैनिक हिंदुस्तान एक्सप्रेस समाचार-पत्र) सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व महापौर संजीव वालिया, पूर्व उप-महापौर विजय भगत, हरविदंर अहलुवालिया, रमेश अहलुवालिया, सुबोध जायसवाल, संजीव जायसवाल, संजय अहलुवालिया, भगवान सिंह जायसवाल, अजय जायसवाल, राजीव जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, सुखचैन वालिया, सुशील जायसवाल, रामगोपाल वालिया, उमेश जायसवाल, श्रीमती रीना जायसवाल, सुधीर जायसवाल आदि मौजूद रहे।








Leave feedback about this